Mithun Chakraborty Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को लेकर शनिवार सुबह चौंकाने वाली खबर आई। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि एक्टर की अचानक तबियत बिगड़ गई और सीने में दर्द के कारण उन्हें कोलकाता के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब एक्टर के बेटे मिमोह चक्रवर्ती (Mimoh Chakraborty) ने इस खबर की सच्चाई बताई है। साथ ही कहा कि दिग्गज स्टार बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था।
एक्टर को लेकर आई थी ये खबर
आपको बता दें कि आज सुबह मिथुन चक्रवर्ती को लेकर खबर आई थी कि एक्टर को सीने में दर्द और बेचैनी की समस्या हुई। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस खबर के आने के बाद से फैंस भी परेशान हो गए और एक्टर के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करने लगे। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि फिलहाल मिथुन डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।
बेटे मिमोह ने बताई सच्चाई
अब इन खबरों पर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने खुलासा किया है। इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत में मिमोह ने कहा कि एक्टर बिल्कुल ठीक हैं। वह सिर्फ शुगर की रेगुलर जांच के लिए अस्पताल गए थे। एक्टर की पत्नी योगिता बाली ने भी बयान जारी करते हुए बताया कि अभिनेता बिल्कुल ठीक हैं। उनका शुगर लेवल बढ़ गया था लेकिन अब वह बिल्कुल ठीक हैं।
बहू मदालसा ने भी किया इनकार
उधर टेली चक्कर के मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती की बहू और ‘अनुपमा’ फेम मदालसा शर्मा ने भी ससुर के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को खारिज कर दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि यह सिर्फ रूटीन चेकअप था। उन्होंने यह भी सवाल किया कि आखिर यह अफवाह कौन फैला रहा है? मदालसा ने इन सभी खबरों को गलत बताया है।
यह भी पढ़ें: Crakk का ट्रेलर रिलीज होते ही Vidyut Jammwal पर आई मुसीबत, रेलवे पुलिस ने लिया हिरासत में
पद्म भूषण अवॉर्ड से हुए थे सम्मानित
गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में प्रतिष्ठित पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा गया है। अवॉर्ड मिलने के बाद एक्टर ने कहा था, ‘इस अवॉर्ड के मिलने से खुश हूं। मैं इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।’ एक्टर ने आगे कहा था कि, ‘मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा। बिना मांगे कुछ पाने की बेहद खुशी महसूस हो रही है। ये बहुत अद्भुत और अलग अहसास है।’