---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Coolie और War 2 में कौन चल रहा है आगे? कैसी रही Box Office पर 15वें दिन की कमाई?

Coolie और War 2 में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि दोनों मूवीज की कमाई में अब धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है। चलिए जानते हैं की 15वें दिन कैसी रही दोनों फिल्मों की परफॉरमेंस।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 29, 2025 06:39

रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। वीकेंड खत्म होने के बाद दोनों फिल्मों की कमाई में गिरावट जरूर दर्ज की गई है, लेकिन इसके बावजूद इन मूवीज ने इस साल की कई बड़ी रिलीज को पछाड़ दिया है। 15वें दिन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कमी देखने को मिली। आइए जानते हैं अब तक इन फिल्मों ने कुल कितनी कमाई की है।

कैसी रही ‘वॉर 2’ की परफॉरमेंस?

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ ने 15वें दिन सिनेमाघरों में करीब 1.50 करोड़ कि कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 6.30% रही, जिसमें कि मॉर्निंग शो में 5.03% लोग, आफ्टरनून शो में 6.87% लोग और इवनिंग शो में 7.01% लोग दिखे। मूवी ने भारत में अब तक टोटल 231.25 करोड़ कि कमाई की। 

---विज्ञापन---

‘कूली’ ने कितने पैसे कमाए? 

कूली ने वॉर 2 के मुकाबले 15वें दिन ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया। कूली ने 15वें दिन 1.75 करोड़ कि कमाई की। फिल्म की तेलगु ऑक्यूपेंसी 12.62% रही। मॉर्निंग शो में 11.96% की ऑक्यूपेंसी, आफ्टरनून शो में 13.38% ऑक्यूपेंसी और इवनिंग शो में 12.52% कि ऑक्यूपेंसी रही। कूली ने 15 दिनों में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कि टोटल कमाई की है। 

कैसा रहा ‘कूली’ का अबतक का ओवरआल परफॉरमेंस ?

गणेश चतुर्थी (27 अगस्त) के मौके पर ‘कुली’ की कमाई में 33% की बढ़त देखने को मिली थी। हालांकि पिछले शनिवार को फिल्म की कमाई में 79% की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन उसके बाद सोमवार को फिर गिरावट देखने को मिली। अब वीकेंड करीब है और देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म की कमाई में दोबारा उछाल आता है या नहीं।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 29, 2025 06:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.