---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बाबा निराला से ज्यादा खतरनाक निकले Sunil Grover? Dabba Cartel के विलेन ने पर्दे पर चौंकाया

Sunil Grover Dabba Cartel: नेटफ्लिक्स की हालिया रिलीज हुई सीरीज डब्बा कार्टल में ज्योतिका, शबाना आजमी, अंजलि आनंद, शालिनी पांडे ने बेहतरीन एक्टिंग की है। इस सीरीज में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं जो आखिर में आकर पूरी लाइमलाइट ले जाता है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 6, 2025 12:37
Sunil Grover Dabba Cartel
Sunil Grover Dabba Cartel

Sunil Grover Dabba Cartel: नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। इस सीरीज ने रिलीज होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। कहानी में पांच महिलाएं डब्बे का बिजनेस चला रही हैं, लेकिन ये बिजनेस सिर्फ खाने तक सीमित नहीं है। इन महिलाएं डब्बे के साथ-साथ ड्रग्स का कारोबार भी करती हैं और इस तरीके से करोड़ों कमाती हैं। सीरीज में विलेन के तौर पर नजर आए कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने खतरनाक अंदाज से आश्रम के बाबा निराला को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां, सीरीज में सुनील के किरदार ने सिर्फ एक ही एपिसोड में पूरी सीरीज की लाइमलाइट अपने नाम कर ली है।

सुनील ग्रोवर का नेगेटिव रोल

इस सीरीज में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी अपने अभिनय से सबको हैरान कर दिया है। हालांकि, सुनील को आमतौर पर उनकी कॉमेडी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है। सुनील का किरदार कहानी में इस तरह मर्डर को अंजाम देता है जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। अब क्या इस मर्डर से महिलाओं के डब्बे वाले बिजनेस पर कोई असर पड़ा है, उसे जानने के लिए आपको सीरीज देखनी पड़ी।

---विज्ञापन---

सीरीज की कहानी बेहतरीन

‘डब्बा कार्टेल’ एक पूरी तरह से मनोरंजक और थ्रिलर से भरपूर सीरीज है, जो डब्बा बिजनेस के जरिए ड्रग्स और अपराध की दुनिया में महिलाओं की शक्ति को दिखाती है। सीरीज के अनोखे कंसेप्ट और दमदार अभिनय ने इसे एक बेहतरीन मनोरंजन का पैकेज बना दिया है।

---विज्ञापन---

सीरीज का प्लॉट एक ड्रग्स और खाने के डब्बे के व्यापार के इर्द-गिर्द घूमता है, जहां महिलाएं अपनी होशियारी और साहस के साथ इस गुनाह की दुनिया में अपने कदम जमाती हैं। इस पूरी कहानी में सुनील ग्रोवर का किरदार एक महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आता है। पूरी की पूरी कहानी को सुनील ग्रोवर का सीन पलट कर रख दिया है। इसी के साथ ही उनकी एंट्री आखिरी एपिसोड में होना और कहानी को वहां से सीजन 2 की तरफ मेकर्स का ले जाना, साफ है दूसरी सीजन में सुनील जबरदस्त तरीके से कहानी में नजर आने वाले हैं जिन्हें हराने के लिए महिलाएं अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगी।

यह भी पढ़ें: Ye Kaali Kaali Aankhen 2 से भी खतरनाक है Netflix की ये क्राइम थ्रिलर, डार्क-कॉमेडी के साथ सस्पेंस का डोज

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 06, 2025 12:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें