---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

CID में एसीपी प्रद्युम्न की मौत की अनाउंसमेंट पर चैनल और मेकर्स पर भड़के फैंस, दे डाली धमकी

'सीआईडी' में एसीपी प्रद्युम्न की मौत हो गई है। चैनल ने जैसे ही इसे लेकर पोस्ट शेयर किया, लोगों ने इस पर अपनी निराशा जतानी शुरू कर दी। साथ ही भड़ास भी निकाली है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 6, 2025 11:49
CID ACP Pradyuman
CID ACP Pradyuman File Photo

इंडिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो ‘सीआईडी’ इन दिनों कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में बना हुआ है। इस शो के सभी किरदार आइकोनिक हैं और इनसे जरा भी छेड़छाड़ फैंस बर्दाश्त नहीं कर सकते। वहीं, ‘सीआईडी’ का सबसे अहम किरदार यानी एसीपी प्रद्युम्न अब शो में नजर नहीं आएगा। शिवाजी साटम की शो से एग्जिट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। शुरुआत से शिवाजी इस शो से जुड़े हुआ हैं। उनका किरदार और डायलॉग्स लोगों के बेहद पसंद हैं।

सोनी टीवी ने एसीपी प्रद्युम्न की मौत का किया ऐलान

वहीं, अब वो शो में नजर नहीं आएंगे। एपिसोड में एसीपी प्रद्युम्न की ब्लास्ट में मौत दिखाई गई है। फिर भी फैंस को उम्मीद थी कि कुछ न कुछ ट्विस्ट आएगा और एसीपी प्रद्युम्न बच जाएंगे। हालांकि, अब सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस का ये भ्रम भी तोड़ दिया है। सोनी चैनल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एसीपी प्रद्युम्न की एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर के नीचे लिखा है, ‘एक युग का अंत। एसीपी प्रद्युम्न (1998-2025) #RIPACP।’

---विज्ञापन---

फैंस हुए चैनल से नाराज

इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘एसीपी प्रद्युम्न की प्रेमपूर्ण स्मृति में… एक ऐसा नुकसान जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।’ अब ये पोस्ट देखने के बाद फैंस का गुस्सा चैनल और मेकर्स पर फूट पड़ा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ये क्या है? क्या हमें सचमुच इस पोस्ट की जरूरत है? सच में आप इस कैरेक्टर को खत्म करने जा रहे हैं, सीआईडी ​​​​का युग जिसे हम संजोते हैं, आदर्श तिकड़ी। सच में? मेरा मतलब है कि हम प्लाट ट्विस्ट का इंतजार कर रहे थे और आपने हमारे सबसे पसंदीदा कैरेक्टर, हमारे सबसे आइकोनिक एसीपी सर के साथ ऐसा किया, नहीं, मैं इसे स्वीकार नहीं कर रहा हूं। मुझे सचमुच ये बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। इस पोस्ट ने हमारा दिल तोड़ दिया है।’

CID

CID

यह भी पढ़ें: मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में भड़के जूनियर बच्चन, पैपराजी पर गुस्सा करते हुए वीडियो वायरल

मेकर्स और चैनल को दी धमकी

एक शख्स ने लिखा, ‘ये बहुत ही अपमानजनक है।’ तो कोई बोला, ‘हमें कोई नया एसीपी नहीं चाहिए। इस पोस्ट की वजह से हम पहले ही काफी दर्द से गुजर रहे हैं। हमारे एसीपी सर को बदलने की कोशिश करके हमें और मत मारिए। अगर जरूरी है तो अभिजीत और दया को सब संभालने दें। ये अभी भी उस कुर्सी पर किसी और को देखने से बेहतर है। हमारे साथ ऐसा करने के लिए हम निर्माताओं और सोनी से नफरत करते हैं।’ किसी ने सवाल किया, ‘आप हमारी भावनाओं से क्यों खेल रहे हैं?’ तो किसी ने धमकी दे डाली, ‘अब से सीआईडी ​​का डाउनफॉल शुरू हो जाएगा।’ किसी ने ये भी कहा कि अब लोग शो देखना बंद कर देंगे।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 06, 2025 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें