Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 अपने फिनाले के बेहद करीब है। शो में इस वक्त आठ लोग हैं और इस बीच खबर आ रही है कि चुम दरांग शो से बेघर हो गई। सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है और वीडियो के सामने आने के बाद फैंस से लेकर दर्शक हर कोई हैरान हो गया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक पत्रकार अरफीन कपल को चुम के बेघर होने की जानकारी दे रही है। वीडियो पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्ट किया है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है?
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट BigbossFC ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में बिग बॉस 18 के एक्स कंटेस्टेंट सारा अरफीन खान और अरफीन खान नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक पत्रकार अरफीन कपल से कह रही है कि चुम बेघर हो गई हैं, इसके बारे में आप क्या कहेंगे? जैसे ही अरफीन कपल चुम के बेघर होने की बात सुनते हैं, तो चौंक जाते हैं और वो दोबारा कंफर्म करते हैं कि किसकी बात कर रहे हो, तो पत्रकार फिर से चुम का नाम लेती हैं।
#ChumaDarang Evicted???
Can anyone please confirm???#BiggBoss #BiggBoss18 #BB18
HBD TAGDE RAJAT pic.twitter.com/G1A8wOL97i— BigbossFC (@trueBigbossFC) January 12, 2025
---विज्ञापन---
चुम के बेघर होने की खबर
हालांकि, इसके बाद अरफीन कपल कहता है कि उन्हें चुम के बेघर होने की कोई जानकारी नहीं है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अरफीन कहते हैं कि क्या ये ऑफिशियल न्यूज है, तो पत्रकार कहती हैं कि हां आज या कल में कंफर्म हो जाएगा। वीडियो में पत्रकार कह रही हैं कि चुम कल ही बेघर हो गई हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि News4 नहीं करता है।
चुम को मिल रहा लोगों का सपोर्ट
जैसे ही ये वीडियो सामने आया, तो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस वीडियो पर यूजर्स ने भी जमकर रिएक्ट किया है। गौरतलब है कि हाल ही में चुम को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी सपोर्ट किया था और उनके लिए वोट की भी मांग की थी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग चुम को सपोर्ट कर रहे हैं। चुम को सपोर्ट करने के लिए लोगों ने एक मार्च भी निकाला है और उन्हें वोट करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Tiku Talsania की अब कैसी हालत? एक्टर की बेटी ने बताया सेहत का हाल