Chhoriyan Chali Gaon Episode 6 highlights: छोरियां चली गांव के छठे एपिसोड में 11 छोरियों की 5वें दिन की जर्नी दिखाई गई। सुबह-सुबह जब रंगीला सभी घरों में जाकर छोरियों को गांववालों के घर छोड़ने की खबर देता है तो छोरियों और जिनके घरों में वो रह रही थीं, उनके आंखों में आंसू बह निकले। स्मृद्धि और रेहा सुखीजा के घरों के बच्चों ने यहां तक कह दिया कि हम आपको यहां से जानें नहीं देंगे। वहीं, अंजुम ने पहली और दूसरी रात अपने गुस्से के लिए ग्रामीण परिवार से माफी मांगी। गांववालों के घरों में आने पर जिस तरह से छोरियों की आरती हुई थी, वहीं आरती उनकी विदाई के समय भी गांववाले करते हैं।
मीटिंग प्वाइंट पर रणविजय से मिलती हैं छोरियां
गांववालों के घर से विदाई लेकर 11 छोरियां मंदिर में अपने मीटिंग पाइंट में मिलती हैं तो रंगीला सभी को ट्रैक्टर में लेकर उनके नए बसेरे की तरफ लेकर जाता है। सस्पेंस दिखाने के लिए सभी छोरियों की आंखों पर काली पट्टी बांधने को कहा जाता है। बसेरा के बाहर रणविजय उन्हें मिलते हैं और सभी छोरियों को घर का महत्व समझाने का प्रयास करते हैं और आंखों पर पट्टी समेत उन्हें सीधा आने को कहते हैं।
अंदर से कैसा दिखता है बसेरा
आगे एक महलनुमा निवास स्थान दिखता है, जिसके बाहर बसेरा लिखा होता है। काफी बड़े मैदान में बने इस महलनुमा निवास स्थान पर ही छोरियां रहेंगी। पट्टी खुलते ही छोरियां अपना नया बसेरा देख गदगद हो जाती हैं। बसेरा में पूरे गांव की झलक समाने का प्रयास किया गया है। आंगन में एक जगह भैंस बंधी है। हैंडपंप लगा है। कुआं भी दिख रहा है। अंदर भी बहुत बड़ा हाल है। हर छोरी की अलग-अलग चारपाई है। चारपाई देख अनीता खुश हो जाती है और उसे लग्जरी करार देती है, क्योंकि अभी तक सभी छोरियां गांववालों के घरों में जमीन पर ही सो रहीं थीं। ग्रामीण कल्चर को घर में दिखाने का प्रयास किया गया है। एक बैड है, जिसपर जाने की किसी को अनुमति नहीं है।
रणविजय देते हैं छोरियों को नया टास्क
घर दिखाने के बाद छोरियों को रणविजय उनका टास्क देते हैं। टास्क है ग्रहप्रवेश की तैयारियां करनीं और गांववासियों को आमंत्रण कर उनका मनोरंजन करना। गांववासियों की पसंद के आधार पर छोरी नंबर वन और मिस बमुलिया का चुनाव होता है। रमीत और कृष्णा को सब्जियों की जिम्मेदारी मिलती है। अंजुम और डॉली घर की सजावट का काम देखते हैं। एरिका और रेहा को खाने का इंतजाम देखना है। चिंकी मिंकी और सुमुखी को गांववासियों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी मिलती है। शाम को शुरू होता है कंपीटिशन।
किस छोरी ने जीता मिस बमुलिया का खिताब
कंपीटिशन में सभी छोरियां एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देती हैं। रेहा सुखीजा बाजी मार जाती है और छोरी नंबर वन और मिस बमुलिया का खिताब जीत जाती हैं। दूसरे नंबर पर ऐश्वर्या और तीसरे पर एरिका को चुना जाता है। रेहा को किसी को नॉमिनेट करने का मौका मिलता है तो वह अनीता हसनंदानी को नॉमिनेट करती हैं। अनीता के नॉमीनेट होने के बाद सुमुखी सुरेश के अलावा अंजुम और रमीत संधू अब तक नॉमिनेशन की लिस्ट में हैं।
नॉमिनेट छोरियों को बचने का मौका
रणविजय कहते हैं कि रोजाना नॉमिनेट होने वाली छोरियों के पास भी रोजाना बचने का मौका होगा। जो भी छोरी टास्क जीतेगी, वो नॉमिनेशन से सेफ हो गई। सप्ताह के आखिर में बची नॉमिनेट छोरियां डेंजर जोन में होंगी और उनके बीच में ही एलिमिनेशन होगा। आने वाले एपिसोड्स में और भी ड्रामा, टास्क और चुनौतियां देखने को मिलेंगी।