‘लापता लेडीज’ में मंजू माई का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस छाया कदम अब मुश्किलों में घिर गई हैं। उन्हें लेकर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत जांच शुरू कर दी गई है। एक पुराने इंटरव्यू के चलते उन पर जंगली जानवरों के मांस का सेवन करने के गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे ये मामला अब सुर्खियों में आ गया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
एक्ट्रेस ने खुद बोली थी बात
दरअसल, एक एनजीओ ने छाया कदम के एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि अभिनेत्री ने खुले तौर पर स्वीकार किया था कि उन्होंने जंगली जानवरों का मांस खाया है। इनमें छोटा कस्तूरी हिरण, खरगोश, साही, मॉनिटर लिजर्ड और जंगली सूअर जैसे जानवर शामिल हैं। ये सभी जानवर भारतीय वन्यजीव अधिनियम के तहत संरक्षित हैं और इनका शिकार या सेवन कानूनन अपराध है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
मामले की हो रही जांच
इस खुलासे के बाद ठाणे के वन अधिकारियों को एक औपचारिक शिकायत सौंपी गई, जिसके बाद विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने एक विशेष टीम गठित की है जो ना सिर्फ छाया कदम से पूछताछ करेगी, बल्कि ये भी जांच करेगी कि ये मांस उन्हें किसने और कैसे उपलब्ध कराया। इसके अलावा, अवैध शिकार में शामिल किसी भी शिकारी की पहचान कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले को लेकर वन अधिकारी राकेश भोइर ने जानकारी दी कि छाया कदम से फोन पर संपर्क हुआ है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो फिलहाल काम के सिलसिले में शहर से बाहर हैं और कुछ दिनों में लौटकर जांच में सहयोग करेंगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने वकीलों से परामर्श कर रही हैं और विधिक प्रक्रिया के अनुसार आगे बढ़ेंगी।
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
उधर, इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी छाया कदम की काफी आलोचना हो रही है। कुछ लोग इसे जानवरों के प्रति अमानवीय व्यवहार बता रहे हैं तो कुछ का मानना है कि अगर ये दावा सच है, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। एनजीओ की मांग भी यही है कि अगर आरोप साबित होते हैं, तो संबंधित सभी लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
बात करें छाया कदम के करियर की, तो वो फिल्म ‘सैराट’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और हाल ही में आई ‘लापता लेडीज’ जैसी फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों को प्रभावित कर चुकी हैं। खासकर मंजू माई के किरदार से उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी थी और वो कान फिल्म फेस्टिवल तक का सफर भी कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Exclusive: ‘मैं उदास होती थीं, तो…’, Manna Dey को खुद से बेहतर मांगती थी Lata Mageshkar