Chhavi Mittal: टीवी से लेकर फिल्मों तक कई ऐसे स्टार्स हैं, जो काम की वजह से पेरशान रहते हैं. कुछ स्टार्स ऐसे हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिला. आज हम आपको टीवी की उस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो 45 साल की हैं, लेकिन उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है. हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि छवि मित्तल हैं.
एक समय ऐसा था, जब छवि इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हुआ करती थीं, लेकिन शादी और मां बनने के बाद छवि की करियर लाइफ जैसे बदल-सी गई है. दरअसल, हिंदी रश से बात करते हुए छवि ने बताया कि बेटी के जन्म के बाद उनकी सोशल लाइफ जैसे खत्म सी हो गई है और उनका काम भी बंद हो गया है. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.









