Chhaava X Review: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म ‘छावा’ आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबे इंतजार और विरोध के बाद जैसे ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री की तो दर्शकों की सिनेमाघरों में लाइन लग गई। छत्रपति संभाजी के किरदार में विक्की कौशल की एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। आइए एक नजर डालते हैं ‘छावा’ के एक्स रिव्यू पर…
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ देखने के बाद एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘#छावा की कहानी में वह उत्साह और ऊर्जा नहीं है, जो कहानी सुनाने के एक्सपीरियंस को काफी हद तक बढ़ा सकती थी। फिल्म सुस्त और उबाऊ भी है।’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रोमांच… रेटिंग: 4.5/5 एक बार फिर शानदार है। मराठा राजा #छत्रपतिसंभाजीमहाराज की यह मार्मिक और उत्थानकारी कहानी हर किसी की आंखों में नमी और आत्मा में गर्व भर देगी। एक दृश्य सभी को प्रसन्न करता है।’
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आज सुबह 1st day फर्स्ट शो #Chhaava मूवी को देखा तो मजा आ गया.. क्या फिल्म बनाई है.. अद्धभुत। एक्शन, ड्रामा, इमोशन, धैर्य और देशभक्ति से भरपूर है #Chhaava. कहानी इतनी जबरदस्त है कि 2 घंटे 35 मिनट कब निकल गए पता ही नहीं चला।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई क्या ही बना दिया..1000 करोड़ बिना संदेह, सुपर डायलॉग, सुपर फिल्म, सुपर सनातनी, जरूर देखें।’
यहां देखें अन्य यूजर्स के रिएक्शन
A true history lesson .A blockbuster which will rewrite the cinema in India & make it proud.⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/OgMF2Sbdn3
— SK (@itssanatani) February 14, 2025
#Chhaava
A true history lesson .
Brilliant Performance by @vickykaushal09
Great Direction by #LaxmanUtekar
A blockbuster which will rewrite the cinema in India & make it proud.⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️#ChhaavaInCinemas #ChhaavaReview pic.twitter.com/4qbGbeDJsd— निष्कर्ष (Nishh) (@Nishkarsh1108) February 14, 2025
@vickykaushal09 Entry Scene Sequence is Fantabulous 🔥💯
.
.#VickyKaushal #Chhaava #ChhaavaInCinemas pic.twitter.com/AM5hDqMlMH— VASU KAPOOR (@moviereview1684) February 14, 2025
One word Review :- Marvelous
Rating :- ⭐⭐⭐⭐
Overall, ‘CHHAAVA’ is an absorbing period drama that is awash with pulsating action and unmistakable splendor. It will leave audiences spellbound. #ChhaavaReview #VickyKaushal
जय भवानी जय शिवाजी…..
— CinemaWale (@Bollywood_Wale) February 14, 2025
Chhaava movie review: A historic epic that roars to glory, redefining blockbuster cinema ⚡⚡⚡⚡⚡ pic.twitter.com/Ov0Dkj1JtC
— SK (@itssanatani) February 14, 2025
क्या है छावा की कहानी?
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर बेस्ड है। फिल्म में विक्की कौशल संभाजी के किरदार में नजर आए हैं, जबकि रश्मिका ने उनकी पत्नी येसूबाई भोसले का किरदार निभाया है। वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आए हैं। इस फिल्म में मराठा और मुगल शासक औरंगजेब के ऐतिहासिक युद्ध को दिखाया गया है। इसकी झलक ट्रेलर में पहले ही दिखाई जा चुकी है।