Chhaava Action Scene Mistakes: फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और दर्शकों से बेहतरीन रिएक्शन्स मिल रहे हैं। 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म ने जहां मराठा राजा संभाजी महाराज के साहसी जीवन को दर्शाया है, वहीं फिल्म में कुछ एक्शन सीन ऐसे हैं, जिनकी गलतियों ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया।
एक्शन सीन में हो गईं बड़ी गलतियां
ये फिल्म एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है, जिसे लक्ष्मण उटेकर ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना प्रमुख भूमिकाओं में हैं। हालांकि फिल्म की पूरी कास्ट और निर्देशन ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है।
लेकिन कुछ एक्शन दृश्यों में दिखी गलतियां अब दर्शकों के नोटिस में आ गई हैं। इन खामियों के कारण सोशल मीडिया पर फिल्म के एक्शन सीन्स का मजाक उड़ाया जा रहा है।
एक्शन सीन में दिखी बडी चूक
फिल्म में एक सीन में तलवार की गति से ऐसी गलती सामने आती है, जिसे देख दर्शकों को भी विश्वास नहीं हो पाता। एक दृश्य में ये साफ तौर पर दिखता है कि तलवार किसी के गले में नहीं घुसती, बल्कि साफ दिखता है कि तलवार का दूसरा हिस्सा शरीर से चिपकाया गया है। तलवार दूसरी दिशा में दिखाई देती है, जैसे कोई मछली निगलने का जादू दिखा रहा हो। इस तरह की चूक ने दर्शकों को काफी निराश भी किया।
एक और फनी एक्शन सीन
इसी तरह एक दूसरे एक्शन सीन में एक योद्धा की गर्दन पर तलवार से हमला किया जाता है, लेकिन वो मरने वाला शख्स अपनी गर्दन को इस तरह मोड़कर तलवार को पकड़े दिखता है, जैसे वो एक्शन सीन को बच्चों के तरीके से कर रहा हो। इसे देख दर्शकों को ये महसूस हुआ कि शायद संजय लीला भंसाली की फिल्म में ऐसे दृश्य पेश किए जाते, तो वो और प्रभावशाली होते।
गाने में भी उठे विवाद
फिल्म ‘छावा’ को एक और विवाद का सामना करना पड़ा है, जो कि फिल्म के एक गाने से जुड़ा हुआ है। गाने में संभाजी महाराज और येशू बाई को एक साथ लेजियम डांस करते हुए दिखाया गया था, जो दर्शकों के बीच नाराजगी का कारण बन सकता था। गाने पर पहले ही कैंची चल चुकी थी और इस पर विरोध की हवा भी बन रही थी। ये विवाद फिल्म के एक्शन सीन के साथ साथ छाया हुआ है।
छावा में ऐतिहासिकता की झलक
बावजूद इन गलतियों के फिल्म छावा में मारधाड़, एक्शन और दृश्य चित्रण के स्तर पर अच्छा कोशिश किया गया है। फिल्म का मकसद मराठा वीरता को उजागर करना था और इसमें सफलता भी मिली है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की एक्टिंग ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है। फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और उनके रिएक्शन्स अभी भी पॉजिटिव बनी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: Chhaava कैसे बनी साल की सबसे सुपरहिट फिल्म, ब्लॉकबस्टर होने के 5 कारण!