Chhaava Star Cast Fees: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘छावा’ आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को 3 स्टार्स मिले हैं। फैंस को विक्की कौशल की एक्टिंग बेहद पसंद आ रही है। हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म में छत्रपति संभाजी के किरदार में विक्की कौशल को मिले-जुले रिएक्शंस मिल रहे हैं। खास दिन पर रिलीज होने के बाद फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर रूल करने के चांस भी बढ़ गए हैं। वैसे भी रश्मिका को देखने के लिए तो फैंस बेकरार रहते हैं।
‘छावा’ के स्टार्स की फीस रिवील
सभी लोगों ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। विक्की ने वजन हो या स्टंट्स, सबके लिए दिन रात एक कर दिए। उन्होंने फिल्म के लिए पियर्सिंग तक करवाई है। वहीं, रश्मिका फ्रैक्चर पैर के साथ भी फिल्म को प्रमोट कर रही हैं। अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) जो फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं, उन्होंने विक्की से बात तक नहीं की क्योंकि उनका किरदार इसकी डिमांड कर रहा था। आइए जब सभी लोगों ने इतनी मेहनत की है तो चलिए जानते हैं उन्हें इसके लिए कितने पैसे मिले हैं। अब ‘छावा’ के स्टार्स की फीस सामने आ गई है।
विक्की कौशल की फीस में गया बजट का 7%
वैसे तो जब भी बड़े स्टार्स साथ आते हैं, तो प्रोड्यूसर्स की बैंड बज जाती है। फिल्म का आधा बजट तो स्टार्स की फीस में ही निकल जाता है। हालांकि, ‘छावा’ की फीस ने मेकर्स के आंसू नहीं निकाले। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 130 करोड़ था और बजट के 13-14% में ही सभी मेन एक्टर्स की सैलरी चुका दी गई है। बताया जा रहा है कि विक्की कौशल इस फिल्म के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं और उन्होंने इसके लिए 10 करोड़ रुपये लिए हैं। विक्की कौशल की सैलरी बजट का करीब 7% है।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam के बाद Harshvardhan Rane की नई फिल्म का ऐलान, ‘चिंगारी नहीं आग बनकर भड़केगा इश्क’
अक्षय खन्ना की फीस में हुई कटौती
वहीं, रश्मिका मंदाना ने भी फिल्म के लिए अपनी फीस नहीं बढ़ाई। एक्ट्रेस ने ‘छावा’ के लिए 4 करोड़ ही चार्ज किए हैं। रश्मिका ने यही अमाउंट ‘एनिमल’ के लिए भी वसूल की थी। अक्षय खन्ना की फीस में कटौती हुई है। ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) के लिए एक्टर को 2.5 करोड़ का भुगतान किया गया है, जबकि इस फिल्म के लिए उन्हें सिर्फ 2 करोड़ ही चुकाए गए हैं। हालांकि, फीस को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।