Chhaava Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड-ड्रामा फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले ही दिन इस फिल्म ने तूफानी कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं। जैसा की एडवांस बुकिंग में अनुमान लगाया जा रहा था ‘छावा’ ने ओपनिंग डे पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन चुकी है। आइए जानते हैं ‘छावा’ का अब तक का कलेक्शन…
पहले दिन कितनी हुई कमाई?
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ ने साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पहले अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की थी। इस फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। इस रिकॉर्ड को तोड़ने में विक्की कौशल कामयाब रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। दूसरे दिन भी इस फिल्म ने काफी अच्छी शुरुआत की है। अब देखना होगा कि वीकेंड के मौके पर ‘छावा’ और क्या-क्या रिकॉर्ड तोड़ती है? फिलहाल तो विक्की कौशल की फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से भर-भरकर तारीफें मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उड़ा चुकीं गर्दा, Chhaava पर क्या प्रतिक्रिया?
विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म
विक्की कौशल ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है लेकिन उनके करियर की सबसे अच्छी शुरुआत करने वाली फिल्म ‘छावा’ बन चुकी है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘बैड न्यूज’ थी जिसने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ 62 लाख से खाता खोला था। इसके अलावा उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ 20 लाख की कमाई की थी।
इन फिल्मों के तोड़ दिए रिकॉर्ड
साल 2025 में कई सारी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं लेकिन सभी के कलेक्शन को विक्की कौशल की ‘छावा’ ने धूल चटा दी है। बात करें कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की तो इसने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। राशा थडानी की फिल्म ‘आजाद’ ने 2.5 करोड़, शाहिद कपूर की ‘देवा’ की ओपनिंग डे कमाई 5.5 करोड़, ‘लवायापा’ की 1.25 करोड़, ‘बैडऐस रविकुमार’ की ओपनिंग डे कमाई 2.75 करोड़ रही थी।
साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य की फिल्म ‘थंडेल’ ने पहले दिन 11.5 करोड़ कमाए थे। ‘स्काई फोर्स’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 15 करोड़ रुपये और अजीत कुमार की ‘विदामुयार्ची’ का 26 करोड़ रुपये था। दिलचस्प बात ये है कि साल 2025 में रिलीज हुईं इन सभी फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड विक्की कौशल की ‘छावा’ ने सिर्फ 24 घंटे के अंदर तोड़ दिया है।