सेलिब्रिटीज को अपनी लाइफ में काफी कुछ झेलना पड़ता है। ग्लैमर वर्ल्ड फेम तो देता है, लेकिन कभी-कभी स्टार्स को इसकी एक बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती है। ऐसा ही कुछ इन सेलिब्रिटी मॉम्स के साथ भी हुआ है, जिनके अपने बच्चों संग ही रिश्ते पर दुनिया ने जमकर कीचड़ उछाला है। बच्चों संग कुछ मोमेंट्स की वजह से इन 5 हसीनाओं को जमकर ट्रोल किया जा चुका है। कुछ एक्ट्रेसेस के बेटों संग रिश्तों पर तो लोगों ने सवाल भी उठाए हैं। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है?
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
निशा रावल
इन दिनों निशा रावल अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। एक इवेंट में वो अपने बेटे काविश महरा के साथ नजर आई थीं। इस दौरान 7 साल का काविश अपनी मां पर प्यार लुटाता हुआ नजर आ रहा था और उन्हें किस कर रहा था। लोगों ने इस वीडियो पर भद्दे-भद्दे कमेंट किए और इसे अश्लील बताया था। मां के सीने पर हाथ रखा देख और किस करता देख लोगों ने निशा और उनके बेटे के रिश्ते का मजाक बनाकर रख दिया। इसके बाद निशा ने गुस्सा जाहिर करते हुए नाराजगी भी जताई। निशा ने पैपराजी को दिए बयान में कहा, ‘शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां-बेटे के रिश्ते को इस नजर से देखते हैं। ये खोट उनके मन में है।’
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जिस पर लोगों ने उन्हें खूब फटकार लगाई थी। इस फोटो में ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन को किस करती हुई नजर आई थीं। लोगों को ये तकलीफ नहीं थी कि ऐश्वर्या ने बेटी को किस किया, बल्कि दिक्कत ये थी कि ऐश्वर्या ने आराध्या को लिप्स पर किस किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ था और बच्चन बहू सबके निशाने पर आ गई थीं। इसके बाद भी कई बार ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की लिप किस करते हुए फोटोज सामने आई हैं।
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने एक बार सोशल मीडिया पर बेटे अरहान खान के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस फोटो में ये दोनों मां-बेटे बेड पर लेटे हुए दिखाई दिए थे। इस तस्वीर को देखकर फैंस ने मलाइका के उनके बेटे संग रिश्ते पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। इसके अलावा पॉडकास्ट में जब मलाइका ने अरहान से उनकी गर्लफ्रेंड और वर्जिनिटी को लेकर सवाल किया था तब भी जमाने ने उनके रिश्ते पर थू-थू की थी। हालांकि, मलाइका पर कभी ट्रोलिंग का कोई असर नहीं पड़ा।
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ में कई समस्याओं का सामना कर चुकी हैं। उनकी लाइफ बेहद मुश्किल भरी रही है। पहले तो उनकी दो शादियां टूटीं और फिर उन्हें दोनों बच्चों की अकेले परवरिश करनी पड़ी। बेटे रेयांश को श्वेता ने काफी मुश्किलों के साथ बड़ा किया है। रेयांश ने बचपन में ही काफी कुछ देखा है और वो क्या कम था? जो समाज ने भी उन्हें परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक बार श्वेता तिवारी की बेटे रेयांश को लिप किस करते हुए फोटो सामने आई थी। बस फिर क्या था? लोगों ने ऐसी घाटिया बातें करना शुरू कर दिया कि मां-बेटे का रिश्ता शर्मसार हो गया।
यह भी पढ़ें: Samay Raina और Ranveer Allahbadia का बयान दर्ज, तीसरी बार महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया था तलब
छवि मित्तल
छवि मित्तल ने अपने बच्चों को लिप्स पर किस करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया था और लोगों ने इस रिश्ते में प्यार को चाइल्ड एब्यूज तक का नाम दे दिया था। एक्ट्रेस पर आरोप लगाए गए थे कि उन्हें रिश्तों की सीमाओं का ख्याल नहीं है। हालांकि, एक्ट्रेस ने बाद में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था।