Celebrity MasterChef: सोनी टीवी के पॉपुलर सेलिब्रिटी बेस्ड कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला है। अब ये शो फिनाले के नजदीक पहुंच रहा है। अभी वैसे तो शो में कई कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, जो हर चैलेंज में खुद को साबित कर रहे हैं, लेकिन अब टॉप 5 कौन होंगे? वो रिवील हो गया है। सोशल मीडिया पर इस शो से जुड़ी अपडेट देने वाले एक पेज ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के ‘टॉप 5’ फाइनलिस्ट के नाम रिवील कर दिए हैं।
कौन हैं ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के टॉप 5?
इसके मुताबिक, एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), मिस्टर फैजु उर्फ फैसल शेख (Faisal Shaikh), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) इस शो में टॉप 5 में अपनी जगह बनाने वाले हैं। वैसे इस लिस्ट में दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) का नाम भी शामिल हो सकता था। हालांकि, एक्ट्रेस ने हेल्थ इश्यूज के चलते ये शो बीच में ही छोड़ दिया।
इस हफ्ते कौन होगा आउट?
इसके अलावा कहा जा रहा है कि उषा नाडकर्णी इस हफ्ते शो से आउट हो सकती हैं। कबिता सिंह शायद शो में फिनाले तक नहीं पहुंच पाएंगी। ऐसे में टॉप 5 में यही सेलेब्स अपनी जगह बनाएंगे। बता दें, इन पांचों की ही कुकिंग से शेफ्स इम्प्रेस रहते हैं। बीच में तेजस्वी प्रकाश के साथ काफी गड़बड़ चल रही थी और वो बार-बार ब्लैक एप्रन चैलेंज में आ रही थीं। वहीं, फैजु हर बार सभी को अपने खाने से चौंका देते हैं। गौरव भी अपने कुकिंग टैलेंट से सबके दिल जीत रहे हैं।
TOP-5 FINALISTS of Celebrity MasterChef
---विज्ञापन---☆ Tejasswi Prakash
☆ Gaurav Khanna
☆ Faisal Shaikh (Faisu)
☆ Rajiv Adatia
☆ Nikki TamboliComments – Who will WIN the show?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) February 27, 2025
यह भी पढ़ें: Sikandar Teaser X Review: ‘इंसाफ नहीं साफ’ करने आया सिकंदर, तो क्या बोली पब्लिक?
कौन बन सकता है विनर?
निक्की और राजीव भी किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में टॉप 5 तो रिवील हो गए हैं, लेकिन इनमे से विनर कौन होगा अभी तक उसका खुलासा नहीं हुआ है। सभी इतने कमाल के कुक हैं कि कम्पटीशन बेहद तगड़ा होने वाला है। वैसे असली मुकाबला गौरव खन्ना, फैसल शेख और तेजस्वी प्रकाश के बीच में देखने को मिलेगा।