---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Celebrity MasterChef के ‘टॉप 5’ फाइनलिस्ट कौन? ट्रॉफी जीतने के किसके ज्यादा चांस?

Celebrity MasterChef: 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में टॉप 5 कौन बनेंगे अब वो नाम सामने आ चुके हैं। अभी से रिवील हो गया है कि इस शो के फाइनलिस्ट कौन होंगे?

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 27, 2025 19:07
Celebrity MasterChef
Celebrity MasterChef File Photo

Celebrity MasterChef: सोनी टीवी के पॉपुलर सेलिब्रिटी बेस्ड कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला है। अब ये शो फिनाले के नजदीक पहुंच रहा है। अभी वैसे तो शो में कई कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, जो हर चैलेंज में खुद को साबित कर रहे हैं, लेकिन अब टॉप 5 कौन होंगे? वो रिवील हो गया है। सोशल मीडिया पर इस शो से जुड़ी अपडेट देने वाले एक पेज ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के ‘टॉप 5’ फाइनलिस्ट के नाम रिवील कर दिए हैं।

कौन हैं ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के टॉप 5?

इसके मुताबिक, एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), मिस्टर फैजु उर्फ फैसल शेख (Faisal Shaikh), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) इस शो में टॉप 5 में अपनी जगह बनाने वाले हैं। वैसे इस लिस्ट में दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) का नाम भी शामिल हो सकता था। हालांकि, एक्ट्रेस ने हेल्थ इश्यूज के चलते ये शो बीच में ही छोड़ दिया।

---विज्ञापन---

इस हफ्ते कौन होगा आउट?

इसके अलावा कहा जा रहा है कि उषा नाडकर्णी इस हफ्ते शो से आउट हो सकती हैं। कबिता सिंह शायद शो में फिनाले तक नहीं पहुंच पाएंगी। ऐसे में टॉप 5 में यही सेलेब्स अपनी जगह बनाएंगे। बता दें, इन पांचों की ही कुकिंग से शेफ्स इम्प्रेस रहते हैं। बीच में तेजस्वी प्रकाश के साथ काफी गड़बड़ चल रही थी और वो बार-बार ब्लैक एप्रन चैलेंज में आ रही थीं। वहीं, फैजु हर बार सभी को अपने खाने से चौंका देते हैं। गौरव भी अपने कुकिंग टैलेंट से सबके दिल जीत रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Sikandar Teaser X Review: ‘इंसाफ नहीं साफ’ करने आया सिकंदर, तो क्या बोली पब्लिक?

कौन बन सकता है विनर?

निक्की और राजीव भी किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में टॉप 5 तो रिवील हो गए हैं, लेकिन इनमे से विनर कौन होगा अभी तक उसका खुलासा नहीं हुआ है। सभी इतने कमाल के कुक हैं कि कम्पटीशन बेहद तगड़ा होने वाला है। वैसे असली मुकाबला गौरव खन्ना, फैसल शेख और तेजस्वी प्रकाश के बीच में देखने को मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 27, 2025 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें