---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले में क्यों इमोशनल हुए गौरव खन्ना? फैंस ने लुटाया प्यार

Celebrity MasterChef Finale: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले का प्रोमो सामने आया है, जिसमें गौरव खन्ना काफी इमोशनल हो गए हैं। उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 11, 2025 13:19
celebrity masterchef finale gaurav khanna get emotional video viral
Gaurav Khanna File Photo

Celebrity MasterChef Finale: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का आज ग्रैंड फिनाले है। आज पता चल जाएगा कि गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली या फैसल शेख इन पांचों में से किसे पहले सेलिब्रिटी शेफ का टाइटल मिलेगा। बीते दिन शेफ संजीव कपूर फिनाले के खास मौके पर आए और पांचों फाइनलिस्ट को मोटिवेट किया। इस बीच शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें गौरव खन्ना इमोशनल होते हुए नजर आए। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के मंच पर पहली बार देखा गया जब गौरव खन्ना की आंखें नम हुई हों। उनके फैंस भी उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

गौरव खन्ना हुए इमोशनल

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले का प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में गौरव खन्ना काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, ‘आज पता नहीं क्यों मुझे रोना आ रहा है। मैं वैसे कभी इमोशनल होता नहीं हूं। एक एक्टर होने के नाते मैं अपने इमोशन हमेशा…’ इतना कहते ही गौरव की आंखों में पानी आ जाता है और वह वहीं नीचे की तरफ झुकते हुए रोने लग जाते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान पहले होते तो अंग्रेज भाग जाते..’ करण पटेल ने पॉडकास्ट में क्यों कही ये बात?

शेफ रणवीर ने लगाया गले

गौरव खन्ना को इमोशनल होते हुए देखकर शेफ रणवीर बरार उनके पास आते हैं और उन्हें गले से लगा लेते हैं। गौरव को समझाते हुए शेफ संजीव कपूर कहते हैं, ‘अभी तक आप शायद इमोशन से भागकर यहां तक पहुंचे हो। आज से इमोशन से जुड़कर जिंदगी शुरू करो।’ इस दौरान फराह खान भी आती हैं और गौरव को गले से लगाकर उन्हें जादू की झप्पी देती हैं।

फैंस ने वीडियो पर लुटाया प्यार

उधर, जैसे ही गौरव खन्ना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उनके फैंस भी एक्टर पर प्यार लुटाने लगे। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘हां, जो लोग हमेशा से शांत रहते हैं,  मजाकिया जवाब देते हैं और धैर्य का लेवल दिखाते हैं, ऐसा नहीं है कि उन पर किसी बात का कोई असर नहीं होता। वह इसे छिपाए रखना पसंद करते हैं और लाखों बार, #GauravKhanna, आपकी भावनाएं बहुत ज्यादा निजी होती हैं।’ बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फिनाले में सभी फाइनलिस्ट की फैमिली आई है, जबकि गौरव खन्ना के खास दोस्त हुसैन कुवाजेर्वाला आए हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 11, 2025 01:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें