Celebrity MasterChef Black Apron Challenge: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ दिन पर दिन काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। शो में सेलिब्रिटीज को एक से बढ़कर एक टफ चैलेंज दिए जा रहे हैं। आलम ये है कि अपनी कुकिंग से शो के जज को इम्प्रेस करना सेलेब्स के लिए काफी मुश्किल हो गया है। लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि निक्की तंबोली और उनकी टीम को ब्लैक एप्रन चैलेंज से बचने का एक मौका दिया गया। इस चैलेंज में एक सेलिब्रिटी तो सेफ हो गया लेकिन 4 अन्य सेलिब्रिटीज को ब्लैक एप्रन चैलेंज में जाना पड़ा। इस चैलेंज में दीपिका कक्कड़ पहले से शामिल हैं।
निक्की की टीम को मिली थी हार
पिछले एपिसोड में सेलिब्रिटी कुक्स को डबल-ट्रपल टीम चैलेंज दिया गया था। इस दौरान एक टीम फैजल शेख की बनाई गई जबकि दूसरी टीम निक्की तंबोली की बनाई गई। इस टीम चैलेंज को फैजल की टीम जीत ले गई लेकिन निक्की की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया, कबिता सिंह और अभिजीत सावंत को ब्लैक एप्रन चैलेंज से खुद को बचाना था।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के 5 स्ट्रॉन्ग सेलेब्स को किसकी लगी ‘नजर’? हर डिश से जज नाखुश
महंगे इंग्रेडिएंट्स से बनानी थी डिश
लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि पांचों सेलिब्रिटी कुक्स को निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया, कबिता सिंह और अभिजीत सावंत को ब्लैक एप्रन चैलेंज से बचने के लिए कुकिंग करनी थी। इसके लिए उन्हें करीब 31 लाख के इंग्रेडिएंट्स दिए गए थे, जिनका इस्तेमाल करते हुए सेलेब्स को अपनी डिश कंप्लीट करनी थी।
कौन-कौन पहुंचे ब्लैक एप्रन चैलेंज में
कुकिंग के दौरान जिस सेलिब्रिटी की डिश जज को सबसे ज्यादा पसंद आई उनमें तेजस्वी प्रकाश, राजीव अदातिया और निक्की तंबोली शामिल रहीं। उनके अलावा कबिता सिंह और अभिजीत सावंत की डिश भी ठीक-ठाक रही। आखिरी में फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार ने बताया कि तेजस्वी प्रकाश सेफ हो गई हैं। वहीं राजीव अदातिया, अभिजीत सावंत, निक्की तंबोली और कबिता सिंह को ब्लैक एप्रन दिया गया।
कौन हो सकता है एलिमिनेट?
इस तरह तीसरे हफ्ते के ब्लैक एप्रन चैलेंज में दीपिका कक्कड़, राजीव अदातिया, अभिजीत सावंत, निक्की तंबोली और कबिता सिंह पहुंच गए हैं। इनमें सबसे कमजोर सेलिब्रिटी कुक की बात की जाए तो वह राजीव और अभिजीत हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन इस हफ्ते किसका सफर शो से खत्म हो जाएगा?