---विज्ञापन---

Celebrity MasterChef का ‘गेम चेंजर’ बना ये सेलिब्रिटी शेफ, दूसरे हफ्ते के टॉप 3 में ये सितारे

Celebrity MasterChef Top 3 This Week: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का दूसरा हफ्ता सेलिब्रिटीज कुक्स के लिए काफी चैलेंजिंग रहा। इस हफ्ते टॉप 3 में किन सेलिब्रिटीज ने अपनी जगह बनाई आइए जानते हैं...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Feb 4, 2025 10:01
Share :
celebrity masterchef chandan prabhakar get advantage after impressed judges with his dish know top 3
Celebrity MasterChef. File Photo

Celebrity MasterChef Top 3 This Week: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इस वक्त दर्शकों का काफी ध्यान खींच रहा है। शो में मौजूद सभी सेलिब्रिटीज कुक्स अपनी-अपनी डिश से तीनों जज फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार को इम्प्रेस करने में लगे हुए हैं। दूसरे हफ्ते के लेटेस्ट एपिसोड में सेलिब्रिटीज को मौका दिया गया अपने किसी खास की पसंदीदा डिश बनाने के लिए जिसमें गेम चेंजर बनकर चंदन प्रभाकर ने स्पेशल पावर हासिल की। वहीं दूसरे हफ्ते की टॉप 3 लिस्ट में अपनी जगह बनाई। आइए जानते हैं कि टॉप 3 सेलिब्रिटीज कौन रहे?

70 मिनट में बनानी थी डिश

सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ में सभी सेलिब्रिटी कुक्स को अपनी डिश तैयार करने के लिए 70 मिनट दिए गए थे। सबसे ज्यादा प्रेशर चंदन प्रभाकर, कविता सिंह, अभिजीत सावंत, अर्चना गौतम और उषा नाडकर्णी पर था। दरअसल, ये पांचों सेलिब्रिटीज पहले हफ्ते में इम्यूनिटी पिन की रेस से बाहर हो गए थे। सभी सेलिब्रिटीज ने जज की तरफ से दिए गए समय के अंदर अपनी डिश को तैयार किया। हालांकि ये टास्क उनके लिए काफी मुश्किल भी रहा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Celebrity Masterchef में Rajiv Adatia के साथ हादसा, बाल-बाल बचे इन्फ्लुएंसर

चंदन ने जीता जज का दिल

सेलिब्रिटीज ने एक-एक करते हुए अपनी डिश को जज के सामने सर्व किया। इस दौरान जिस सेलिब्रिटी की डिश ने जज को सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया था वह चंदन प्रभाकर थे। चंदन ने अनोखी डिश तैयार की थी जिसे चखने के बाद रणवीर बरार, विकास खन्ना और फराह खान उनकी तारीफ करते नहीं थे। उन्होंने कहा कि चंदन से सबसे बेहतरीन डिश बनाई है।

---विज्ञापन---

गेम चेंजर बन गए चंदन

बता दें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के पहले हफ्ते में चंदन प्रभाकर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। उनकी किसी भी डिश ने जज को इम्प्रेस नहीं किया था। यही वजह थी कि दूसरे ही एपिसोड में उन्हें इम्युनिटी रेस से बाहर होना पड़ा था। दूसरे हफ्ते में चंदन प्रभाकर ने गेम चेंजर बनकर अपनी डिश से जज को खुश कर दिया।

दूसरे हफ्ते की टॉप 3 में कौन?

शो के दौरान जिन 3 सेलिब्रिटीज कुक्स की डिश जज को सबसे ज्यादा पसंद आई वह चंदन प्रभाकर, कविता सिंह और दीपिका कक्कड़ रहीं। इन तीनों में से जिसे एडवांटेज मिला वह चंदन प्रभाकर थे। उनकी गेम में जबरदस्त वापसी न सिर्फ अन्य सेलिब्रिटीज के लिए शॉकिंग थी बल्कि तीनों जज के लिए भी शॉकिंग थी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 04, 2025 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें