---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Akshay Kumar से 1 रुपये ज्यादा फीस लेने की मशहूर शेफ ने रखी थी डिमांड? वजह हुई रिवील

Akshay Kumar Fees: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक शो में मशहूर सेलिब्रिटी शेफ के रिप्लेस होने का कारण बने हैं। अब शेफ ने रिवील किया है कि वो शो में अक्षय से 1 रुपये ज्यादा लेना चाहते थे। ऐसा क्यों है चलिए जानते हैं?

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Aug 20, 2024 13:17
Akshay Kumar Fees
Akshay Kumar Fees

Akshay Kumar Fees: अक्षय कुमार की पॉपुलैरिटी फैंस ने सिर्फ बॉलीवुड में नहीं बल्कि टीवी पर भी देखी है। जब-जब खिलाड़ी अक्षय कुमार किसी शो को होस्ट करते नजर आए हैं वो सुपरहिट ही रहा है, फिर चाहे वो स्टंट बेस्ड शो हो या कुकिंग शो। अब अक्षय कुमार से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा सामने आया है। ये मामला उनके शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ से जुड़ा हुआ है। पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके मशहूर शेफ ने अब शॉकिंग खुलासा किया है।

कौन है वो शेफ जिसने की अक्षय से ज्यादा फीस की डिमांड?

पॉपुलर सेलिब्रिटी शेफ संजीव कपूर (Sanjeev Kapoor) ने अब रिवील किया है कि अक्षय कुमार की वजह से ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के पहले सीजन को जज करने का ऑफर उनके हाथ से निकल गया था। दरअसल, संजीव कपूर को मेकर्स ने अप्रोच किया था कि वो अक्षय कुमार के साथ मिलकर इस शो को जज करें। लेकिन शेफ ने मेकर्स के सामने एक ऐसी शर्त रख दी जिसके बाद उनके हाथ से ये ऑफर ही निकल गया। तो चलिए जानते हैं वो शर्त क्या थी जिसकी वजह से संजीव कपूर ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के पहले सीजन से बाहर हो गए।

---विज्ञापन---

क्या एक्टर को निचा दिखाना चाहते थे शेफ?

अब शेफ ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने ये शो होस्ट करने के लिए साफ-साफ कहा था कि वो एक्टर से एक रुपये ज्यादा चार्ज करना चाहते हैं। संजीव कपूर इस शो के लिए किसी भी तरह अक्षय कुमार से ज्यादा फीस लेना चाहते थे, फिर चाहे वो एक रुपये ज्यादा ही क्यों न हो। आपको बता दें, अक्षय कुमर से किसी तरह की दुश्मनी या चिढ़ के कारण उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि इसके पीछे कुछ और कारण था और वो भी उन्होंने खुद ही रिवील किया है।

यह भी पढ़ें: Shreyas Talpade की पहले भी फैल चुकी है मौत की खबर, कहना पड़ा उन्हें, जिंदा हूं मैं

संजीव कपूर ने क्यों रखी थी ये डिमांड?

संजीव कपूर ने बताया है कि अक्षय उनके अच्छे दोस्त हैं। वो उन्हें पसंद करते हैं लेकिन वो सिर्फ यही चाहते थे कि अक्षय जो भी फीस चार्ज कर रहे थे वो बस उसे 1 रुपये ज्यादा लें। शेफ संजीव कपूर का कहना है कि ये उनकी फील्ड है। हालांकि, इस शर्त के बाद शेफ को रिप्लेस कर दिया गया। लेकिन जब संजीव कपूर ने ये शो साइन किया तो अपनी शर्तों पर किया। लेकिन जैसा कि जब वो इस शो के जज बने तो अक्षय शो छोड़ चुके थे, ऐसे में वो शर्त तब लागू नहीं होती।

First published on: Aug 20, 2024 01:17 PM

संबंधित खबरें