War 2 and Coolie Box Office Collection Day 13: रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कमाई के मामले में दोनों का दबदबा अभी भी बरकरार है। हालांकि वीकेंड के मुकाबले दोनों की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन इसके बावजूद भी ये दोनों मूवी इस साल की बड़ी टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। चलिए आपको भी बताते हैं बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और रजनीकांत की मूवीज ने कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें: Coolie और War 2 ने 12वें दिन कितनी की कमाई? बॉक्स ऑफिस पर दोनों मूवीज में कांटे की टक्कर
‘वॉर 2’ ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘वॉर 2’ ने भारत में 13वें दिन 2.75 करोड़ का बिजनेस किया है। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 14.76% रही। वहीं मूवी के शोज की बात करें तो सुबह के शो 7.73%, दोपहर के शो 13.09%, शाम के शो 13.93% और रात के शो 24.27% रहे। मूवी ने भारत में अब तक 227.25 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर रजनीकांत की ‘कुली’ ने 13वें दिन ‘वॉर 2’ से ज्यादा का कलेक्शन किया। रजनीकांत की एक्शन मूवी ने 3.25 करोड़ की कमाई की। इसकी तमिल ऑक्यूपेंसी 15.14% रही। सुबह के शो 12.39%, दोपहर के शो 13.70%, शाम के शो 15.11% और रात के शो 19.36% रहे। मूवी की कुल कमाई की बात करें तो ‘कुली’ ने भारत में 263.85 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘कुली’ ने 483.5 करोड़ की कमाई की है। वहीं वॉर 2 अभी भी रजनीकांत की मूवी से पीछे है। मूवी ने 343.75 करोड़ का बिजनेस किया है। जो ‘कुली’ से अभी 139.75 करोड़ पीछे है। कुली से पीछे होने के बाद भी ऋतिक रोशन की मूवी इस साल की चौथी बड़ी मूवी बन गई है। दूसरी ओर ‘कुली’ भी अभी ‘सैयारा’ और ‘छावा’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है और वो तीसरी सबसे बड़ी मूवी बन गई है।
यह भी पढ़ें: War 2 या Coolie… 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने कमाए ज्यादा नोट?