War 2 Box Office Collection Day 7: ऋतिक रोशन की एक्शन मूवी ‘वॉर 2’ को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं। ‘वॉर 2’ के साथ रिलीज हुई रजनीकांत की ‘कुली’ से ये अभी काफी पीछे है। वहीं ऋतिक की मूवी ने अभी तक वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। इसके बावजूद ‘वॉर 2’ ने इस साल रिलीज हुई 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। चलिए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्मों का नाम शामिल है?
यह भी पढ़ें: 400 करोड़ के पार होते ही Coolie ने तोड़ा इन 8 फिल्मों का रिकॉर्ड, जानें लिस्ट में कौन-कौन?
‘वॉर 2’ की अब तक की कमाई कितनी?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ ने दुनियाभर में अभी तक 298.1 करोड़ की ही कमाई की है। हालांकि जल्द ही ये आंकड़ा 300 के पार पहुंच सकता है। वहीं मूवी के इंडियन कलेक्शन की बात करें तो इस मूवी ने अभी तक भारत में 199.09 करोड़ की ही कमाई की है। इंडियन ग्रॉस कलेक्शन में ये आंकड़ा 231.1 करोड़ पहुंच चुका है।
इन मूवीज को छोड़ा पीछे
‘वॉर 2’ भले ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में नाकामयाब रहीं हो लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़ों के हिसाब से मूवी ने 5 फिल्मों को धूल चटा दी है। इसमें ‘महावतार नरसिम्हा’, अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’, अजय देवगन की ‘रेड 2’, मोहनलाल की ‘एल 2 एम्पुरान’ और सनी देओल की ‘जाट’ शामिल हैं। कमाई की बात करें तो ‘महावतार नरसिम्हा’ ने दुनिया भर में अब तक 279.5 करोड़, ‘रेड 2’ ने 237.46 करोड़, ‘हाउसफुल 5’ ने 288.67 करोड़, ‘जाट’ ने 118.85 करोड़ और ‘एल 2 एम्पुरान’ ने 266.81 करोड़ कमाए हैं।
मूवी की स्टारकास्ट
वहीं ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। मूवी में जूनियर एनटीआर विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं मूवी की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पहली बार स्क्रीन पर एक्शन करते नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर स्टार कास्ट की काफी तारीफ की जा रही है। ऋतिक की एक्टिंग ने भी ऑडियंस की खूब वाहवाही बटोरी है।
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan और Jr NTR के बीच लड़ाई क्यों? इंटरनेट पर मिला हिंट, तो फैंस ने यूं किया रिएक्ट