---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Box Office Report: ओपनिंग डे पर War 2 और कुली में कौन निकला आगे? देखें Day 1 कलेक्शन

War Vs Coolie Opening Day Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' को रजनीकांत की 'कुली' ने पहले दिन ही कमाई में पछाड़ दिया। सोशल मीडिया पर मिले रिव्यू में दोनों फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना रहा दोनों फिल्मों का कलेक्शन?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Aug 15, 2025 07:06
Photo Credit- Instagram

War Vs Coolie Opening Day Collection: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की मूवी ‘कुली’ को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से काफी बज था। 14 अगस्त यानि आज दोनों फिल्मों के एक साथ रिलीज होने से फैंस के लिए दीवाली का माहौल था। ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के पहले दिन के बॉक्स आफिस के अब तक के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। sacnilk के अनुसार वार 2 ने पहले दिन ही भारत की सभी भाषाओं में 52 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। वहीं, कूली ने बाजी मारते हुए पहले दिन भारत की सभी भाषाओं में 65 करोड़ कमाए हैं

कुली ने वार 2 को पहले दिन पछाड़ा

बॉक्स आफिस पर ओपनिंग डे कलेक्शन में कूली ने वार 2 को पछाड़ दिया है। आंकड़ों के हिसाब से दोनों ही मूवीज इस साल की बड़ी ओपनिंग करने जा रही थीं। ताजा आंकड़ों के हिसाब से कूली ने पहले दिन अब तक वार 2 से करीब 13 करोड़ रुपये अधिक कमाई की है। वार 2 ने पहले दिन 52 करोड़ तथा कुली ने 65 करोड़ कमाए हैं। कलेक्शन में भारत की सभी भाषाओं में रिलीज फिल्म शामिल है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Coolie X Review: रजनीकांत की ‘कुली’ को देख X पर क्या बोली पब्लिक? गजब की है दीवानगी

ओपनिंग डे प्रीडिक्शन वार का सही, कुली का कम

ओपनिंग डे प्रीडिक्शन और कलेक्शन के अंतर पर बात की जाए तो रजनीकांत की ‘कुली’ का ओपनिंग डे कलेक्शन अपेक्षाकृत कम है। ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल ने प्रीडिक्ट किया था कि ये मूवी पहले दिन 80-90 करोड़ तक की धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है, जबकि अब तक के कलेक्शन में यह नंबर काफी कम है। कुली ने पहले दिन 65 करोड़ कमाए हैं। वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ के पहले दिन सभी भाषाओं में 50 से 55 करोड़ की ओपनिंग का अनुमान था जोकि रात तक 31 करोड़ तक पहुंचा था, लेकिन नाइट शोज का कलेक्शन जुड़ने के बाद यह आंकड़ा 52 करोड़ पर पहुंच गया। ऋतिक रोशन की मूवी में ऋतिक के साथ-साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। वहीं रजनीकांत की मूवी में श्रुति हासन, आमिर खान और नागार्जुन अक्किनेनी मुख्य भूमिका में हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- War 2 X Review: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ देख X पर छाया ऑडियंस रिएक्शन, जूनियर NTR की एंट्री पर झूमे फैंस

First published on: Aug 14, 2025 07:40 PM

संबंधित खबरें