Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है। टिकट खिड़की पर आई हर फिल्म से उम्मीद की जाती है कि वो अच्छा-खासा कलेक्शन करें और हिट साबित हो। बॉक्स ऑफिस पर छोटी-बड़ी हर बजट की फिल्म को रिलीज किया जाता है। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने टिकट विंडो पर आते ही नोट की बारिश कर दी और बॉक्स ऑफिस को लूट लिया। आइए जानते हैं कि वो कौन-सी फिल्में हैं?
किन फिल्मों ने लूटा बॉक्स ऑफिस?
बॉक्स ऑफिस पर अगर बंपर कलेक्शन की फिल्मों की बात करें तो एक फिल्म ऐसी है, जिसने टिकट खिड़की पर सिर्फ 21 दिन में 5000 करोड़ रुपये कमा डाले। अब आप सोच रहे होंगे कि ये फिल्म कौन-सी है? तो आपको बता देते हैं कि इस फिल्म का नाम ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ है। इस फिल्म को 4 जुलाई 2025 को रिलीज किया गया था। फिल्म ने महज 21 दिनों में इतना बड़े कलेक्शन को अपने खाते में कर लिया है।
‘सुपरमैन 3डी’
इतना ही नहीं बल्कि एक और भी फिल्म ऐसी है, जिसने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस फिल्म का नाम ‘सुपरमैन 3डी’ है। इस फिल्म को 11 जुलाई 2025 को रिलीज किया गया था। फिल्म ने 14 दिन में 3600 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म ने भी बंपर कलेक्शन किया है और दर्शकों को ये बेहद पसंद आई है।
फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’
इसके अलावा फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ भी इस लिस्ट में आती है। इस फिल्म को 17 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4825.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी और इसे लोगों ने खूब प्यार दिया था। वहीं, फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस’ ने भी टिकट खिड़की पर बढ़िया कमाई की थी।
‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’
फिल्म को 15 मई 2025 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2430.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ ने भी टिकट खिड़की पर करोड़ों की कमाई की थी। फिल्म ने 2008.41 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा टॉप कलेक्शन फिल्मों की लिस्ट में फिल्म ‘एफ1’ भी आती है।
फिल्म ‘एफ1’
इस फिल्म को 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4051.31 करोड़ रुपये का मोटा कलेक्शन किया था। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और इसने टिकट खिड़की पर मोटा कलेक्शन किया था।
यह भी पढ़ें- Saiyaara से Aneet Padda के नाम एक और रिकॉर्ड, टॉप चार में कौन-कौन?