---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Border 2 में सनी देओल ने पापा धर्मेंद्र को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट, बेटे के प्यार ने फैंस का जीता दिल!

Border 2: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. स्टारकास्ट के अलावा एक और चीज ने ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसकी काफी तारीफ हो रही है. सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को मूवी में ट्रिब्यूट दिया है.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 23, 2026 14:04
border 2 sunny deol tribute to late father Dharmendra
'बॉर्डर 2' में धर्मेंद्र को दिया गया ट्रिब्यूट

Border 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. सनी देओल के साथ-साथ पूरी स्टारकास्ट की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है. 26 जनवरी के आस-पास रिलीज हुई इस फिल्म ने थिएटर्स को अभी से देशभक्ति के रंग से भर दिया है. मेकर्स ने जब से फिल्म का टीजर जारी किया था, तभी से फैंस इस फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं अब फाइनली फैंस इस फिल्म को सिनेमाघरों में देख सकते हैं. जहां एक तरफ फिल्म की कास्ट की तारीफ हो रही है, वहीं फिल्म की एक चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. फिल्म में ही सनी देओल ने अपने दिवंगत पापा धर्मेंद्र को ट्रिब्यूट दिया है.

धर्मेंद्र को दिया ट्रिब्यूट

सनी देओल ने फिल्म के शुरुआती क्रेडिट सीन्स में धर्मेंद्र को ट्रिब्यूट दिया है, जिसे देख फैंस भी इमोशनल हो गए. वहीं पिता के प्रति बेटे के इस तरह के प्यार ने ऑडियंस का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर भी फैंस पोस्ट शेयर कर तारीफों के पुल बांध रहे हैं. दरअसल फिल्म जैसे ही शुरू होती है तो एक्टर्स के नाम स्क्रीन पर दिखाई देते हैं. इस दौरान सनी देओल के नाम के आगे ‘धर्मेंद्र का बेटा’ लिखा हुआ आया. जिसने सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘तुम्हें वर्दी में देखना…’, ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज पर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, बेटे अहान के लिए लिखा खास नोट

यूजर्स ने की तारीफ

सोशल मीडिया पर अब फैंस इस पर रिएक्शन देते हुए पोस्ट शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘वाह, ‘बॉर्डर 2’ की टीम ने दिवंगत धर्मेंद्र जी को बहुत खूबसूरत श्रद्धांजलि दी है. फिल्म के क्रेडिट्स की शुरुआत में सनी देओल को ‘धर्मेंद्र का बेटा’ कहा गया है. कुछ लोग कह सकते हैं कि इसमें क्या खास है- वो तो बेटे ही हैं, लेकिन जो भावनाओं की कद्र करते हैं, वे इसके पीछे छुपी इज्जत और अपनापन जरूर समझेंगे.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सनी देओल (धर्मेंद्र के बेटे) को पेश करने का क्या शानदार तरीका है.’

यह भी पढ़ें: Border 2 BO Prediction: ओपनिंग डे पर अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे सनी देओल? एडवांस बुकिंग में ‘धुरंधर’ को चटाई धूल

म्यूजिक लॉन्च में सनी देओल हुए थे भावुक

बता दें पिछले साल 2025 में बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 की उम्र में निधन हो गया था. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी. वहीं सनी देओल भी अपने पिता के निधन से बुरी तरह टूट गए थे. ‘बॉर्डर 2’ के म्यूजिक लॉन्च में भी सनी देओल अपने पिता को याद कर भावुक हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू भी छलकने लगे थे.

First published on: Jan 23, 2026 02:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.