---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Border 2 के फैंस को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा, पहला पोस्टर आउट और रिलीज डेट का ऐलान

Border 2 Release Date announce first poster out: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Border 2 के फैंस को मेकर्स ने बड़ा तोहफा दिया। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े स्टार्स से सजी फिल्म बार्डर 2 का पहला पोस्टर आउट हो गया, जिसमें सनी देओल दुश्मनों को दहाड़ते नजर आए। वहीं, फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Aug 15, 2025 10:21
Border 2
बार्डर 2 का पहला पोस्टर। सोर्स: इंस्टाग्राम

Border 2 Release Date announce first poster out: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए रिलीज डेट का ऐलान कर दिया। इंस्टाग्राम पर मेकर्स ने ‘बॉर्डर 2’का पहला पोस्टर जारी करते हुए ऐलान किया कि फिल्म अगले साल 22 जनवरी को रिलीज होगी। पोस्टर के साथ कैप्शन है कि “हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे….फिर एक बार! पोस्ट में मेकर्स की ओर से फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी गई है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे बड़े स्टार्स के साथ मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी हैं। अनुराग सिंह फिल्म के डायरेक्टर हैं।

15 अगस्त को ही बॉर्डर 2 की रिलीज डेट का ऐलान क्यों?

Border 2 के पहले पोस्टर को जारी करने और रिलीज डेट का ऐलान करने के लिए 15 अगस्त ही क्यों चुनी? इस सवाल पर डायरेक्टर अनुराग सिंह ने बताया कि देशभक्ति के जज्बे पर आधारित इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान 15 अगस्त को करना केवल प्रतीकात्मक है। 15 अगस्त हमें भारत की आज़ादी के लिए हमारे सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदानों की याद दिलाता है और हमारी फिल्म भी यही करती है। इस कहानी के माध्यम से उनकी अमर भावना का सम्मान करना सम्मान और सौभाग्य की बात है।”

यह भी पढ़ें: ‘अगर मैं वो फिल्म नहीं करता, तो मेरा बड़ा नुकसान…’, Border में काम नहीं करना चाहते थे Suniel Shetty, फिर कैसे बदला मन?

---विज्ञापन---

क्या बोले फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार?

Border 2 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, बॉर्डर एक फ़िल्म से कहीं बढ़कर है। यह हर भारतीय के लिए एक भावना है। बॉर्डर 2 के साथ हमारा लक्ष्य उस विरासत को आगे बढ़ाना और नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। निर्माता निधि दत्ता ने कहा, “पहली बॉर्डर हमारे सशस्त्र बलों को एक हार्दिक सलामी थी। इस बार हम उसी जुनून, एक नई कहानी और हर थियेटर में वही गर्व और आंसू जगाने के वादे के साथ लौट रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: Medha Rana कौन हैं, जो बनी Border 2 की पहली हीरोइन, निभाएंगी इस स्टार की वाइफ का रोल

First published on: Aug 15, 2025 09:51 AM

संबंधित खबरें