Border: बॉर्डर साल 1997 में आई थी. जिसने लोगों को अंदर से इमोशनल कर दिया था. इस फिल्म को जिसने भी देखा वो देश भक्ति में लीन हो गया था. आज भी इस फिल्म के गाने 26 जनवरी और 15 अगस्त को बजते हैं. इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान का युद्ध दिखाया गया है. इस फिल्म में कई सारे एक्टर ने काम किया है. जैसे- सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना अहम किरदार में नजर आए हैं. आपको बता दें कि 29 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल (बॉर्डर 2) आ रहा है और इस फिल्म आपको वहीं पुरानी स्टार कास्ट देखने को मिलेगी. हालांकि इस फिल्म में सुनील शेट्टी, सुदेश बेरी और अक्षय खन्ना कैमियो रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं KGF के ‘रॉकी भाई’ का असली नाम? पिता कभी चलाते थे ट्रक, बेटा आज है साउथ का रॉकिंग स्टार
बॉर्डर 2 ये दो एक्टर नहीं आएंगे नजर
बॉर्डर 2 के सीक्वल में दो अहम किरदार नजर नहीं आएंगे, दरअसल इन्हें इस फिल्म में नहीं लिया गया है. हालांकि, इन दोनों ने बार्डर में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से लोगों को इमोशनल किया था. आपको बता दें कि साल 1997 में आई बार्डर में पुनीत इस्सर ने सूबेदार रतन सिंह का किरदार निभाया तो वहीं कुलभूषण ने हवलदार भगीराम का रोल निभाया था, जो लोगों को काफी पसंद आया था. अगर आपने बॉर्डर फिल्म देखी होगी, तो आपको बॉर्डर 2 में उनकी कमी जरूर खलेगी.
यह भी पढ़ें: वो कूड़ेदान… वो गहरा राज! जिसने 141 मिनट में हिला दिया सबका दिमाग, क्या आपने देखी ये फिल्म?
कब होगी बॉर्डर 2 रिलीज
आपको बता दें कि बॉर्डर 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनाया गया है. बॉर्डर 2 में वरुण धवन, दिलजीत दोझांस, मेघा राना और सोनम बाजवा जैसे कलाकारों की एंट्री हुई है. अब देखने की बात यह होगी कि बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है कि नहीं.










