---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

किसने खरीदी थी बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी की रिंग? प्रोड्यूसर ने खुद कर दिया खुलासा

Boney Kapoor, Sridevi: बॉलीवुड के मशहूर निर्माताओं में से एक बोनी कपूर अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं. प्रोड्यूसर अपनी वाइफ को लेकर कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में भी बोनी ने कुछ ऐसा ही शेयर किया है, जो चर्चा में आ गया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 26, 2025 18:55
Boney Kapoor, Sridevi
Boney Kapoor, Sridevi. image credit- instagram

Boney Kapoor, Sridevi: बॉलीवुड के मशहूर निर्माताओं में से एक बोनी कपूर और उनकी दिवंगत वाइफ और हिंदी सिनेमा की मशहूर सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी के बारे में कौन नहीं जानता. भले ही अब श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रहीं, लेकिन बोनी कपूर अक्सर ही अपनी वाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं. अब फिर से बोनी कपूर ने कुछ ऐसा ही शेयर किया है, जो चर्चा में आ गया है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि बोनी कपूर ने आखिर ऐसा क्या शेयर किया? तो आइए जानते हैं…

बोनी कपूर ने किया खुलासा

दरअसल, हाल ही में बोनी कपूर ने चंदा कोच्छर के यूट्यूब चैनल पर अपनी दो शादियों को लेकर बातचीत की. इस दौरान प्रोड्यूसर ने कहा कि मैंने अपनी पहली वाइफ मोना को सब सच बता दिया था. उन्होंने कहा कि मैंने मोना से कहा कि ये रिंग जो मैं और श्रीदेवी पहने हैं, दोनों ही मोना ने खरीदी थी.

---विज्ञापन---

मोना की तारीफ करते नजर आए बोनी

इसके अलावा उन्होंने अपनी एक्स वाइफ मोना की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि मोना ने कभी अपने बच्चों को श्रीदेवी के बच्चों के खिलाफ नहीं भड़काया. बोनी कपूर ने उस वक्त को भी याद किया, जब श्रीदेवी के पेरेंट्स का निधन हुआ था. प्रोड्यूसर ने कहा कि उस टाइम मुझे अर्जुन का एक लेटर मिल था और उसने पूछा था कि आप घर क्यों नहीं आते?

---विज्ञापन---

श्रीदेवी से बहुत प्यार करते थे बोनी

बोनी ने कहा कि मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं क्योंकि एक तरफ वाइफ (श्रीदेवी) थी और दूसरी ओर मेरे बच्चे. उन्होंने कहा कि मैं अपनी वाइफ को अकेला नहीं छोड़ सकता था. गौरतलब है कि बोनी कपूर एक्ट्रेस से बेहद प्यार करते थे. दोनों का रिश्ता बेहद मजबूत था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

2018 में हुआ था श्रीदेवी का निधन

साल 2018 में असमय श्रीदेवी की मौत हो गई थी, जिसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को हिलाकर रख दिया था. श्रीदेवी की मौत दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से हुई थी. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ‘दुर्घटनावश डूबना’ बताया गया था. श्रीदेवी को आज भी उनके चाहने वाले बहुत याद करते हैं.

यह भी पढ़ें- Pawan Kalyan की बिगड़ी तबीयत, They Call Him OG स्टार को क्या हुआ?

First published on: Sep 26, 2025 06:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.