---विज्ञापन---

Mufasa बनकर बड़े पर्दे पर एंट्री करेंगे Shah Rukh Khan? अक्षय-आमिर की फिल्म से होगी The Lion King की टक्कर

Shah Rukh Khan in The Lion King: फेसम अमेरिकन एनिमेशन फिल्म द लॉयन किंग का अगला पार्ट इसी साल के अंत में रिलीज होगा। फिल्म का टीजर सामने आ गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान मुफासा के किरदार में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Apr 30, 2024 10:55
Share :
SRK Mufasa the lion king

Shah Rukh Khan in The Lion King: पिछले साल बैक टू बैक तीन सुपरहिट फिल्में देने के बाद शाहरुख खान ने अपने नए प्रोजेक्ट का अपडेट नहीं दिया है। वैसे तो शाहरुख का नाम कई बड़ी फिल्मों से जुड़ रहा है। मगर किंग खान ने अभी तक किसी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। हालांकि खबरों की मानें तो शाहरुख खान जल्द ही मुफासा की आवाज बनकर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।

टीजर रिलीज

---विज्ञापन---

फेमस ऐनिमेटेड ड्रामा फिल्म ‘द लॉयन किंग’ (The Lion King) के अगले पार्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के पिछले पार्ट दर्शकों का काफी प्यार मिला था। ऐसे में मेकर्स अब फिल्म का प्रीक्वेल बना रहे हैं, जिसका नाम ‘मुफासाः द लॉयन किंग’ (Mufasa: The Lion King) है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसके बाद से दर्शकों का उत्साह भी दोगुना हो गया है। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि शाहरुख खान भी फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं।

शाहरुख देंगे आवाज

दरअसल 2019 में ‘द लॉयन किंग’ (The Lion King) का रीमेक सामने आया था। फिल्म की हिन्दी डबिंग में कई कलाकारों ने अपनी आवाज दी थी। वहीं मुफासा के किरदार के साथ दर्शकों को शाहरुख खान की आवाज सुनने को मिली थी। ऐसे में फिल्म के अपकमिंग पार्ट में मुफासा की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें किंग खान फिर से अपनी आवाज दे सकते हैं। हालांकि अभी मेकर्स ने इसपर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

‘मुफासाः द लॉयन किंग’ इसी साल 20 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे सकती है। हालांकि इस दौरान फिल्म की टक्कर बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार अक्षय कुमार और आमिर खान से हो सकती है। दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle) और आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ (Sitare Zameen Par) इसी साल के अंत में रिलीज की जाएगी। खबरों की मानें तो दोनों फिल्में क्रिसमस पर सिनेमाघरों में एंट्री करेंगी। ऐसे में ‘द लॉयन किंग’ की रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल टक्कर देखने को मिल सकती है।

 

 

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Apr 30, 2024 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें