---विज्ञापन---

बॉलीवुड

‘काश मैं और…’, सऊदी अरब में छुट्टी मनाने को लेकर क्या बोले Shah Rukh Khan?

Shah Rukh Khan At Joy Awards: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हाल ही में जॉय अवॉर्ड्स में शामिल हुए. इस बीच किंग खान ने सऊदी अरब में छुट्टी बिताने को लेकर बात की. आइए जानते हैं कि शाहरुख खान ने क्या कहा?

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 18, 2026 21:35
Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan. image credit- social media
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Shah Rukh Khan At Joy Awards: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हमेशा ही फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक किंग को लेकर खूब चर्चा होती है. इस बीच अब शाहरुख खान, सऊदी अरब में हुए जॉय अवॉर्ड्स 2026 में शामिल हुए. इस इवेंट में किंग खान ने सऊदी अरब में छुट्टी मनाने को लेकर भी बात की. आइए जानते हैं कि शाहरुख खान ने क्या कहा?

जॉय अवॉर्ड्स का हिस्सा बने शाहरुख खान

जॉय अवॉर्ड्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शाहरुख का इस इवेंट से एक वीडियो भी शेयर किया गया है. इस वीडियो में शाहरुख खान ने इवेंट का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की. इस दौरान किंग खान ने कहा कि यहां आकर हमेशा ही अच्छा महसूस होता है और अब ये पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गया है. फिर से यहां आकर खुशी हो रही है.

---विज्ञापन---

क्या बोले शाहरुख खान?

इसके अलावा शाहरुख खान ने फैंस से मिले प्यार पर भी बात की और कहा कि यहां के लोग मेरे काम को कितना पसंद करते हैं और ये सब कितने मिलनसार है और सभी कितना सम्मान और प्यार करते हैं ये जानकर बेहद खुशी होती है. इसके आगे किंग खान ने सऊदी में शूटिंग पर भी बात की.

मैं यहां पर जहां-जहां भी- शाहरुख खान

इस दौरान किंग ने कहा कि यहां की जगहें मुझे बेहद पसंद है और मैं यहां पर जहां-जहां भी गया हूं, मुझे वहां की संस्कृति, लोग और खाना बेहद पसंद आया है. मुझे यहां आकर हमेशा ही बेहद अच्छा लगता है. काश मैं और ज्यादा समय बिता पाता. शाहरुख खान ने आगे कहा कि लास्ट टाइम मैं जब यहां आया था, तो मैंने 12 दिन बिताए थे, लेकिन अब मैं यहां पर रुकना चाहता हूं.

फिल्म ‘किंग’ को लेकर चर्चा में शाहरुख खान

किंग ने कहा कि काम के लिए लेकिन मैं यहां पर छुट्टी मनाना चाहता हूं. इसके अलावा अगर किंग खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस फिल्म का हर किसी को बेहद बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस फिल्म में शाहरुख के अलावा सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी भी नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- तलाक के बाद गायब हुए Jai Bhanushali? फैंस को हुई चिंता

First published on: Jan 18, 2026 09:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.