---विज्ञापन---

बॉलीवुड

चॉकलेटी बॉय अविनाश तिवारी O Romeo में कैसे बने ‘विलेन’? विशाल भारद्वाज ने किया खुलासा

O Romeo Avinash Tiwary: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय अविनाश तिवारी 'ओ रोमियो' के लिए सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म में एक्टर विलेन का किरदार निभा रहे हैं और फैंस उनके इस अवतार को काफी पसंद भी कर रहे हैं. वहीं अब विशाल भारद्वाज ने खुलासा किया है कि उन्होंने अविनाश को विलेन के रूप में कैसे चुना?

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 23, 2026 08:05
o Romeo avinash Tiwary
अविनाश तिवारी का 'विलेन' अवतार

O Romeo Avinash Tiwary: शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘ओ रोमियो’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया है और तभी से फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर में जहां शाहिद कपूर अपने पुराने अंदाज में लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय अविनाश तिवारी ने भी अपने किरदार से ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अविनाश तिवारी फिल्म में विलेन की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने बताया है कि उन्होंने अविनाश तिवारी को इस फिल्म के लिए विलेन के रूप में क्यों चुना?

अविनाश तिवारी का खतरनाक अवतार

फिल्म के ट्रेलर में अविनाश तिवारी को खतरनाक विलेन के रूप में दिखाया गया है. फिल्मों में अक्सर चॉकलेटी बॉय की भूमिका निभाने वाले अविनाश तिवारी के इस अवतार को देखकर ऑडियंस एक्साइटमेंट और तेज हो गई है. वहीं विशाल भारद्वाज ने भी बताया है कि इस फिल्म के विलेन के लिए अविनाश तिवारी का नाम ही उनके जेहन में क्यों आया. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर विशाल भारद्वाज ने अविनाश तिवारी की जमकर तारीफ करते हुए इस बात का खुलासा किया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Oscars 2026 Update: 98वें ऑस्कर में फिर टूटा भारत का सपना, ‘होमबाउंड’ को नहीं मिला नॉमिनेशन

कैसे बने विलेन?

विशाल भारद्वाज ने कहा, ‘अविनाश शायद तुम्हें पता ना हो, लेकिन आपका नाम इस रोल के लिए साजिद नाडियाडवाला ने सजेस्ट किया था. जब हम इस किरदार को लेकर चर्चा कर रहे थे तो साजिद भाई ने आपकी सिफारिश की थी. उस समय में भी सोच में पड़ गया था क्योंकि खलनायक का किरदार निभाना काफी मुश्किल होता है. ओ रोमियो का विलेन ना तो मोगैम्बो है और ना ही लंगड़ा त्यागी, वो इन दोनों के बीच का किरदार है. मैंने इस किरदार में काफी बदलाव किए और अविनाश ने सभी को स्वीकार भी किया. मैंने अविनाश को थोड़ा परेशान किया और अविनाश ने मुझे थोड़ा परेशान किया, तब कहीं जाकर ये नतीजा निकला है. मुझे बहुत खुशी है कि हम दोनों ने मिलकर इस मुकाम को हासिल किया है.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मैंने सावधान किया था…’, कृष्णा अभिषेक को लेकर गोविंदा का चौंकाने वाला बयान

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें अविनाश तिवारी और विशाल भारद्वाज की ये पहली फिल्म है. वहीं शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की ये साथ में चौथी फिल्म है. फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में हैं और उनके साथ तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, दिशा पाटनी, अरुणा ईरानी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया और फरीदा जलाल भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.

First published on: Jan 23, 2026 08:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.