---विज्ञापन---

बॉलीवुड

10-11 मिनट का बनकर तैयार हुआ था ‘संदेशे आते हैं’, अनु मलिक ने रोते हुए बनाई थी गाने की धुन

Border Iconic Song Sandeshe Aate Hain: 'बॉर्डर 2' इन दिनों रिलीज को लेकर चर्चा में है. इसका गाना 'घर कब आओगे' रिलीज किया गया है, जो कि 'संदेशे आते हैं' का रीमेक है. ऐसे में चलिए बताते हैं इस गाने को कैसे बनाया गया था.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 3, 2026 10:51
Border Iconic Song Sandeshe Aate Hain
कैसे बना था 'बॉर्डर' का आइकॉनिक गाना 'संदेशे आते हैं'? (Photo- Youtube)

डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ को 1997 में रिलीज किया गया था, जिसका अब सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ चर्चा में बना हुआ है, जिसे 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में बीती शाम बेहद ही भावुक भरी रही. इसका सॉन्ग ‘घर कब आओगे’ का वीडियो जारी किया गया. इसे लोंगेवाला में जवानों के साथ लॉन्च किया गया. ये गाना 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ के गाने ‘संदेशे आते हैं’ का रीमेक है. चलिए बताते हैं इस गाने को कैसे बनाया गया था.

‘बॉर्डर’ फिल्म की खासियत रही है कि इसमें एक से बढ़कर एक गाने रहे हैं. इसमें कई आइकॉनिक गाने रहे हैं, जो हमेशा से ही पॉपुलर रहे हैं, जो इस फिल्म को देखने के एक्सपीरियंस को दोगुना कर देते हैं. इसका सबसे शानदार गाना ‘संदेशे आते हैं’ रहा था, जो आज भी जवान ही नहीं बल्कि लोगों के बीच भी पॉपुलर है. फिल्म का ये गाना जवानों को संक्षेप में बताकर आंखे नम कर देता है. इस गाने को लेजेंडरी राइटर जावेद अख्तर ने लिखा था और म्यूजिक को अनु मलिक ने कंपोज किया था. उन्होंने इस गाने को बनाने की पूरी कहानी कई बार बताया था कि इसे कैसे बनाया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 90s किड का फेवरेट MTV चैनल हो रहा बंद! 44 तक मिला ऑडियंस का प्यार; जानें क्यों था ये स्पेशल

रोने लगे थे अनु मलिक

‘बॉर्डर’ के इस गाने में इमोशन और जोश की जरूरत थी, जिसके लिए जेपी दत्ता और जावेद अख्तर ने अनु मलिक को चुना था. उनके मुताबिक, ऐसा सिर्फ अनु मलिक ही कर सकते थे. उनका मानना था कि वह लोगों को पल भर में ही रूला सकते हैं. हालांकि, अनु मलिक मुश्किल में फंस गए थे कि गाने को कैसे बनाएं. तभी जेपी दत्ता ने उनकी मदद करने का फैसला किया और उन्होंने बॉर्डर पर तैनात जवानों की तस्वीरें दिखाई, जिसे देख कंपोजर रोने लगे थे. उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. उसी इमोशन के साथ अनु मलिक ने इस गाने को त्यार किया था. लेकिन, वो गाना रोमांटिक अंदाज में बना था, जिसमें जोश और इमोशन की कमी थी. इसकी वजह से जावेद अख्तर और जेपी दत्ता को ये गाना पसंद नहीं आया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘पापा की ‘हकीकत’ देखी…’, Border 2 के ‘घर कब आओगे’ के लॉन्च इवेंट में छलके सनी देओल के आंसू

10-11 मिनट में बनकर तैयार हुआ था ‘संदेशे आते हैं’

अब अनु मलिक फिर से इस गाने को लेकर परेशान हो गए थे. फिर जेपी दत्ता ने फिर से जवानों की तस्वीर दिखाई, जिसमें बर्फीली पहाड़ियों में दिन-रात बॉर्डर पर तैनात रहकर देश की सेवा करते हैं. इस पर अनु मलिक फिर से इमोशनल हो गए और इस बार मन में ठान लिया था कि वो अब हर आंसू को इमोशनल की तरह इस्तेमाल करके एक दमदार और जोश से भरा गाना बनाएंगे. फिर ‘संदेशे आते हैं’ गाना पहले 10-11 मिनट में बनकर तैयार हुआ था. बाद में इसे छोटा करके 7.50 मिनट तक कर दिया गया, जिसे सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया था.

First published on: Jan 03, 2026 10:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.