Dosti Friends Forever Completes 20 years: इंडियन सिनेमा के इतिहास में ऐसी ढेरों फिल्मों के नाम मिल जाएंगे, जिनका बजट बहुत बड़ा था और वो फ्लॉर साबित हुईं. जहां आज 200-500 करोड़ के बजट की बात होती है वहीं, गुजरे जमाने में तो 50 करोड़ के बजट में भी फिल्म बन जाती तो माना जाता था कि कितना पैसा खर्च कर दिया. इसके साथ ही 10-20 करोड़ के बजट में फिल्में बनाना आम था. इसमें कई हिट और कई फ्लॉप साबित होती थीं. ऐसे में आज आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बात रहे हैं, जिसे फ्लॉप होने से अक्षय कुमार और करीना कपूर तक का स्टारडम भी नहीं बचा पाया था लेकिन हां, उस फिल्म के गाने जरूर हिट रहे थे, जो आज भी लोगों की जुबां पर आ ही जाते हैं. चलिए बताते हैं इसके बारे में.
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो फिल्म दोस्ती पर आधारित थी, जिसमें अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ ही बॉबी देओल और लारा दत्ता लीड रोल में थे. मूवी में अक्षय और बॉबी बहुत अच्छे दोस्त होते हैं लेकिन क्लाइमैक्स में कुछ ऐसा होता है, जिसमें अक्षय कुमार की मौत हो जाती है. इसके बाद करीना का प्यार अधूरा रह जाता है और बॉबी अपना एक जिगरी दोस्त खो देते हैं. कहानी में रोमांस, इमोशन और दोस्ती का फ्लेवर भरपूर देखने के लिए मिलता है. लेकिन फिर भी ये फ्लॉप होती है और इसके गाने हिट हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘खुद 150 की साड़ी पहनती हैं…’, जया बच्चन के पैपराजी वाले बयान पर फूटा हिंदुस्तानी भाऊ का गुस्सा, कही बड़ी बात
‘दोस्ती फ्रेंड्स फोरएवर’ की रिलीज को 20 साल
अगर अब भी नहीं जान पाए तो चलिए हम बताते हैं. हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘दोस्ती फ्रेंड्स फोरएवर’ की, जिसे 23 दिसंबर 2005 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इसकी रिलीज को 20 साल का वक्त हो गया है. इसका निर्माण सुनील दर्शन ने किया था. करीना को पहले इसमें कास्ट नहीं किया गया था लेकिन बताया जाता है कि जब उन्हें पता चला कि अक्षय और बॉबी साथ में फिल्म कर रहे हैं तो इसमें काम करने की इच्छा करीना ने भी जताई थी. सुनील दर्शन के साथ उस समय बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा था, ‘तुम और अक्षय मेरे बिना किसी फिल्म में काम कैसे कर सकते हो?’
यह भी पढ़ें: ‘तबीयत नासाज होने लगी थी…’, Dharmendra पूरी नहीं देख पाए थे आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’
15 करोड़ के बजट में निकली थी फिसड्डी
फिल्म ‘दोस्ती फ्रेंड्स फोरएवर’ को जब सिनेमाघरों में रिलीज किया गया तो दर्शकों को इमोशनली ये फिल्म काफी पसंद आई. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका बंटाधार हो गया था. सैकनिल्क के अनुसार, इसका बजट 15 करोड़ रुपये थे. जबकि इसका नेट कलेक्शन महज 8.59 करोड़ ही रह गया था. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. जबकि करीना, अक्षय, बॉबी और लारा दत्ता सभी का स्टारडम आसमान पर था फिर इस फिल्म को फ्लॉप होने से इनका स्टारडम भी नहीं बचा पाया था. आपको बता दें कि इस फिल्म को IMDB की ओर से 10 में से 5.3 की रेटिंग भी मिली है.
लेकिन, इस फिल्म की एक खास बात थी कि ये भले ही फ्लॉप रही लेकिन इसके गाने हिट साबित हुए थे. नदीम-श्रवण ने इस फिल्म का संगीत कंपोज किया था. बताया जाता है कि इसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. हालांकि, साल 2009 में दोनों को एक बार फिर से इस जोड़ी को फिल्म Do Knot Disturb के जरिए साथ में देखा गया था.










