Border 2 Runtime: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ जमकर चर्चा में बनी हुई है. फिल्म धीरे-धीरे अपनी रिलीज के करीब जा रही है. ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट भी बढ़ रही है. फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने अपनी रिलीज से पहले ही कमाल कर दिया है और ‘धुरंधर’-‘पुष्पा 2’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों को तगड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ है? तो आइए जानते हैं…
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का रनटाइम
दरअसल, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने से कुछ ही दिन दूर है. इस बीच अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ‘बॉर्डर 2’ का रनटाइम तीन घंटे से ज्यादा है. इसी के साथ ये फिल्म बॉलीवुड की तीन घंटे से ज्यादा रनटाइम वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
200 मिनट लंबी है फिल्म ‘बॉर्डर 2’
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म ‘बॉर्डर 2’ लगभग 200 मिनट लंबी है. इसका मतलब साफ है कि इस फिल्म का रनटाइम लगभग 3 घंटे 20 मिनट है. हालांकि, अभी तक इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं है. फिल्म का रनटाइम फाइनल होने के बाद कुछ मिनटों का बदलाव हो सकता है.
तीन घंटे से ज्यादा का रनटाइम
फिल्म का रनटाइम कुछ दिनों में फाइनल हो जाएगा और फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के बाद इसके रनटाइम की सही जानकारी भी मिल जाएगी. इसी के साथ फिल्म ‘बॉर्डर 2’ उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिनका रनटाइम तीन घंटे से ज्यादा का है.
‘धुरंधर’, ‘पुष्पा 2’ और ‘एनिमल’ का रनटाइम
इसमें ‘धुरंधर’, ‘पुष्पा 2’ और ‘एनिमल’ जैसी तीन घंटे से ज्यादा लंबी फिल्में शामिल हैं. इन सबमें मजे की बात ये है कि ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. इसी के साथ अगर ‘धुरंधर’, ‘पुष्पा 2’ और ‘एनिमल’ के रनटाइम की बात करें तो ‘धुरंधर’ का रनटाइम 3 घंटे 34 मिनट है. वहीं, अगर ‘पुष्पा 2’ के रनटाइम की बात करें तो इस फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 21 मिनट है. इसके अलावा ‘एनिमल’ का रनटाइम 3 घंटे 21 मिनट है. सेंसर से पास होने के बाद फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का रनटाइम भी साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने रिवील किया बेटे का नाम, क्या है मीनिंग? देखें पहली झलक










