---विज्ञापन---

बॉलीवुड

Avatar 3 में गोविंदा ने किया कैमियो? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, फैंस ने दिए रिएक्शन

Avatar 3 Govinda Cameo: जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' को लेकर गोविंदा ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि पहले उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन बात नहीं बन पाई थी. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे उनका फिल्म में कैमियो बताया जा रहा है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 23, 2025 12:32
Avatar 3, Avatar 3 Govinda Cameo, Govinda Cameo In Avatar 3 Fire And Aish
Avatar 3 में गोविंदा ने किया कैमियो? (Photo- X/Fan Page)

जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 3’ को हॉलीवुड के साथ ही भारत में भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म रिलीज होते ही दुनियाभर में छा गई है. इंटरनेट पर इसकी काफी चर्चा हो रही है. इसके कुछ सीन्स भी वायरल हो रहे हैं. इसी में से एक गोविंदा का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म में गोविंदा की भी कैमियो है. सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते है सच्चाई क्या है.

हॉलीवुड फिल्ममेकर जेम्स कैमरून इन दिनों अपनी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इस फिल्म के जरिए इंडिया ही नहीं दुनियाभर में दम दिखाने के लिए काफी मेहनत की है. फिल्म की रिलीज को लेकर काफी समय से बज हुआ था लोगों को इसकी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में अब जब इसे रिलीज किया गया तो इंटरनेट पर इसके वीडियो क्लिप्स वायरल होने लगे. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच एक और चर्चा होने लगी कि गोविंदा का भी फिल्म में कैमियो है. उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे लेकर लोग दावे कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ’10 मिनट तक मेरे…’, आधी रात 3.30 बजे उर्फी जावेद के घर में घुसे 2 अनजान शख्स! जानिए उस रात क्या-क्या हुआ

अपने अंदाज में डायलॉग्स बोलते दिखे गोविंदा

सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो क्लिप में गोविंदा को ‘अवतार’ फिल्म में दिखाए गए नावी की तरह देखा जा सकता है. इसमें वह हॉलीवुड नहीं बल्कि अपने अंदाज में बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स बोलते नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो में ऑडियस की भी तालियों और सीटियों की आवाज सुनाई देती है. गोविंदा वीडियो में अपने ही फेमस डायलॉग्स बोलते दिखाई देते हैं. आपको इस वीडियो की सच्चाई बता दें तो ये एक AI वीडियो हैं, जिसमें गोविंदा के सीन्स को एडिट किया गया है.

---विज्ञापन---

कैसा है गोविंदा के वीडियो पर फैंस का रिएक्शन?

इसके साथ ही अगर गोविंदा के इस वीडियो पर फैंस के रिएक्शन की बात की जाए तो AI की मदद से बने इस वीडियो पर लोग जमकर ठहाके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. यहां तक कि कई यूजर्स को तो एक्टर पर तंज भी कसते हुए देखा गया कि वह ‘अवतार 4’ में भी कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं. गोविंदा कई बार इस बात चर्चा करते हुए दिखे हैं कि उन्हें ‘अवतार’ ऑफर हो चुकी है. लेकिन, उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. क्योंकि वह नीला रंग नहीं लगाना चाहते थे. हालांकि, असल में वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: Dhurandhar के हिट होते ही ‘बॉर्डर 2’ में अक्षय खन्ना की हुई एंट्री, मगर फिल्म में होगा एक ट्विस्ट, जानिए वो क्या है

‘अवतार’ को ठुकराने पर क्या बोले थे गोविंदा?

वहीं, मुकेश खन्ना के पॉडकास्ट में भी गोविंदा ने ‘अवतार’ को ठुकारने को लेकर बात की थी और इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस फिल्म को मना करने का उन्हें पछतावा है. गोविंदा ने बताया कि उन्हें पहले फिल्म का आइडिया समझ नहीं आया था. एक्टर ने ये भी दावा किया था कि उन्हें फिल्म के लिए 21.5 करोड़ ऑफर हुए थे. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी दावा किया था कि वो अमेरिका में एक आदमी से भी मिले थे, जिसने उनकी मुलाकात कैमरून से कराई थी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं ‘धुरंधर’ एक्टर दानिश पंडोर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? जो बन चुकीं अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन बेटी

पत्नी सुनीता आहूजा ने गोविंदा के दावों को बताया था ‘झूठा’

गोविंदा ने फिल्म के टाइटल को लेकर भी दावा किया था कि उन्होंने ही फिल्म का नाम ‘अवतार’ डायरेक्टर को सजेस्ट किया था. लेकिन वो अपनी बॉडी पर नीला रंग नहीं लगाना चाहते थे, क्योंकि उन्हें हॉस्पिटल नहीं जाना था. इसलिए उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. हालांकि, बाद में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने उनके दावों को झूठ बताया था.

बहरहाल, अगर गोविंदा की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार ‘रंगीला राजा’ में देखा गया था, जिसे साल 2019 में रिलीज किया गया था. फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिटी थी. इसमें उनके अपोजिट दिगांगना सूर्यवंशी थीं.

First published on: Dec 23, 2025 12:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.