Parineeti Chopra-Raghav Chadha: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बहुत जल्द ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा। कपल ने मई में सगाई की थी और अब दोनों शादी कर एक-दूजे के होने के लिए तैयार है।
वहीं, कपल की शादी की रस्में भी शुरू होने वाली है और राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में कपल शादी करेगा। ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई बड़ी हस्ती राजस्थान में अपनी शादी कर रहा है। परिणीति और राघव से पहले भी कई सितारों ने राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। चलिए जान लेते हैं कि इस लिस्ट में कौन-से सितारे शामिल है।
यह भी पढ़ें- 1000 करोड़ के घोटाले में नाम आने पर एक्टर गोविंदा की सफाई, बताई मामले की सच्चाई
इन सितारों ने राजस्थान में की डेस्टिनेशन वेडिंग
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलीवुड के खूबसूरत कपल में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं। कपल ने राजस्थान के जैसलमेर में स्थित सूर्यगढ़ फोर्ट में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। कपल की शादी की फोटोज भी बेहद शानदार है, जिसे देखकर कोई भी उन पर दिल हार जाए।
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल
साल 2021 में 9 दिसम्बर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंधे। कपल ने राजस्थान के सवाईमाधोपुर में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी।
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की है। कपल की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पंसद आती है और दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत है।
नील नितिन मुकेश-रुक्मिणी सहाय
एक्टर नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय ने उदयपुर में डेस्टिनेशन वेटिंग की है। कपल की शादी बेहद धूमधाम से हुई थी, जो किसी शाही शादी से कम नहीं थी।
श्रेया सरन-आंद्रेई कोशेचेव
एक्ट्रेस श्रेया सरन ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी की है। उन्होंने टेनिस प्लेयर आंद्रेई कोशेचेव के साथ उदयपुर में बड़ी धूमधाम से ब्याह रचाया था। कपल की शादी के फोटोज भी बेहद शानदार थे।
रवीना टंडन-अनिल थडानी
बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी साल 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी। उन्होंने राजस्थान के उदयपुर के सुंदर शिव निवास पैलेस में शादी रचाई थी।