Guess Who Is Bollywood Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दिलों पर छाप छोड़ी है। फिल्म पर्दे पर जब उन्होंने एक्ट्रेस के साथ रोमांस किया तो दर्शक भी उनकी केमिस्ट्री के दीवाने हो गए। आज हम आपको जिस सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं उसने बॉलीवुड की तमाम हसीनाओं के साथ फिल्मी पर्दे पर रोमांस किया है। ऐश्वर्या राय के साथ जब ‘ताल’ मिलाया जो रातों-रात वह कई हसीनाओं के क्रश बन गए लेकिन असल जिंदगी में वह आज तक कुंवारे हैं। हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं कि वह कोई और नहीं बल्कि अक्षय खन्ना हैं।
इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू
49 साल के अक्षय खन्ना का जन्म 28 मार्च 1975 को मुंबई में हुआ था। सुपरस्टार विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना पढ़ाई में थोड़ा कमजोर थे। अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अक्षय खन्ना ने फिल्मों में अपना करियर बनाने का मन बनाया। साल 1997 में उन्होंने फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि इस फिल्म से अक्षय को कुछ खास सफलता नहीं मिली लेकिन उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का स्क्रीन अवॉर्ड मिला गया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
साल 1999 में अक्षय खन्ना फिल्म ‘ताल’ में नजर आए। ऐश्वर्या राय के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। अक्षय खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में ‘मेरे बाप पहले आप’, ‘रेस’, ‘दृश्यम’, ‘बॉर्डर’ और ‘दिल चाहता है’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। बहुत कम लोगों को पता होगा कि अक्षय खन्ना को आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ के लिए पहले पसंद किया गया था।
यह भी पढ़ें: Udit Narayan ने फैन को किस करने वाले वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, बोले- फैंस इतने दीवाने होते…
आज भी कुंवारे हैं एक्टर
अक्षय खन्ना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह आज भी कुंवारे हैं। हालांकि उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री की कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय खन्ना की शादी करिश्मा कपूर के साथ होने वाली थी। दरअसल, रणधीर कपूर चाहते थे कि करिश्मा की शादी उनके करीबी दोस्त विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना से हो लेकिन करिश्मा की मां इस रिश्ते से खुश नहीं थीं। इस कारण करिश्मा और अक्षय खन्ना का रिश्ता जुड़ने से पहले टूट गया था।
इस एक्ट्रेस संग भी जुड़ा नाम
कॉफी विद करण में अक्षय खन्ना ने तारा शर्मा के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा की थी। दरअसल, दोनों रिलेशनशिप में थे लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय खन्ना ने बताया था कि उनके ब्रेकअप का कारण जॉन अब्राहम थे। तारा ने जॉन के लिए उनके साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया था। खैर पिछले काफी साल से एक्टर सिर्फ अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। जल्द ही अक्षय खन्ना फिल्म ‘छावा’ में औरंगजेब का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मुख्य किरदार में हैं।