---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड सेलेब्स और टीवी सेलेब्स में फर्क क्यों? टैलेंट एक सा और तवज्जो अलग- अलग

बॉलीवुड इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री में यूं तो कोई फर्क नहीं हैं और यूं देखा जाए तो फर्क ही फर्क है। केवल इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि इनके सितारों के बीच भी काफी फर्क किया जाता है। लेकिन ये फर्क आखिर क्यों? जब काम एक तरह का है, टैलेंट एक तरह का तो ये फर्क किस बात का?

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 14, 2025 13:24
Celebs (1)
Celebs (1)

यूं तो एंटरटेनमेंट का केवल एक ही मतलब है, मनोरंजन! लेकिन ये मनोरंजन बंटा है कई अलग- अलग इंडस्ट्रीज़ के बीच। जैसे बॉलीवुड, टॉलीवुड, टेलीविजन और अब तो ओटीटी भी इसमें शामिल है। खैर, यहां हम बात करने वाले हैं केवल बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के बारे में ही। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में यूं तो कोई फर्क नहीं है और यूं देखा जाए तो फर्क ही फर्क है। बॉलीवुड में जहां तीन-चार घंटे की फिल्में बनती हैं तो वहीं टीवी पर सीरियल्स बनाए जाते हैं, जो सालों साल तक चलते हैं। एक दूजे से जुड़ी इन दोनों ही इंडस्ट्रीज़ के सितारे टैलेंट में किसी से कम नहीं हैं लेकिन इनके बीच काफी फर्क किया जाता है। ये फर्क क्यों और कैसे आिये बताते हैं…

बॉलीवुड सेलेब्स वर्सेज टीवी सेलेब्स

---विज्ञापन---

फिल्मों में काम करने वाले बड़े- बड़े सेलेब्स और टीवी पर काम करने वाले सेलेब्स दोनों ही टैलेंट के मामले में एक दूसरे से कम नहीं हैं। लेकिन फिर भी इनके बीच सालों से फर्क किया जाता रहा है। हमेशा बॉलीवुड सेलेब्स को टीवी सेलेब्स से ज़्यादा ही तवज्जो दी जाती रही है। ऐसा क्यों? ये आज तक भी लोगों की समझ से परे है। ऐसा होने क एक कारण ये भी हो सकता है कि फिल्मों को सीरियल्स से बड़ा माना जाता रहा है। जिस वजह से ही इसके एक्टर्स के बीच भी फर्क किया जाता रहा है।

कौन बड़ा- कौन छोटा?

---विज्ञापन---

छोटे या बड़े एक्टर की बात की जाए तो एक्टर सभी हैं और टैलेंट भी सभी का बराबर है। वहीं अगर बात करें मेहनत की तो बराबरी से सभी मेहनत करते हैं। हालांकि टीवी सेलेब्स एक सीरियल पर सालों तक काम करते हैं, तो वहीं बॉलीवुड सेलेब्स एक साल में कई अलग- अलग फिल्में करते हैं। जैसा कि कई टीवी एक्टर्स पहले भी बता चुके हैं कि वो एक एपिसोड के लिए 12 से 48 घंटे तक शूटिंग करते हैं। एक ही कॉस्ट्यूम और मेकअप को कई दिनों तक वैसा ही रखते हैं। तो इसे कम मेहनत करना नहीं कहा जा सकता है। टीवी एक्टर्स को तो छुट्टियां मिलने में भी परेशानी आती है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स एक प्रोजेक्ट करने के बाद लंबी छुट्टी पर भी जा सकते हैं। ऐसे में ये कहना तो बिलकुल नहीं होगा कि कोई किसी से कम या बड़ा- छोटा नहीं है।

फिल्में मिलने में परेशानी

कई टीवी सेलेब्स हैं जिन्होंने टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। लेकिन ऐसा करना इनके लिए ज़रा भी आसान नहीं रहा है। बल्कि जो टॉप पर पहुंच पाए हैं उन्हें बहुत मेहनत मशक्कत करना पड़ी है। तो वहीं कइयों को तो टीवी पर टॉप एक्टर्स का खिताब मिला लेकिन उन्हें फिल्मों में ब्रेक मिलने में बड़ी परेशानी आई और मिला भी तो वो चल नहीं पाए। जैसे हम उदाहरण के तौर पर हिना खान को ही देख लें। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से हिना खान ने अक्षरा बहू के रूप में घर- घर में पहचान बना ली थी लेकिन उन्होंने कई सालों तक काम करने के बाद सीरियल को अलविदा कह दिया बॉलीवुड में हाथ आज़माने के लिए। एक्ट्रेस ने कोशिश तो बहुत की लेकिन वो बॉलीवुड में कोई मुकाम नहीं बना पाईं।

यहां तक कि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद खुलासा किया था कि कान फिल्म फेस्टिवल में उन्हें बड़े डिज़ाइनर्स ने अपने कपड़े देने तक को मना कर दिया था। अब इसे फर्क करना नहीं कहेगे तो और क्या कहेंगे?

कब मिटेगा ये फर्क ?

टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स और बॉलीवुड सेलेब्स के बीच फर्क सालों से चलता आ रहा है। लेकिन शायद इसकी वजह कोई समझ नहीं पाया है, जिस वजह से ही इसे मिटा पाना भी लोगों को असंभव लगता है। हालांकि समय के साथ कई एक्टर्स जैसे मृणाल ठाकुर, शहीर शेख आदि ने इस फर्क को मिटाने की कोशिश की है और आगे बढ़ने के लिए भी मेहनत की है। अब ये फर्क कब मिटेगा ये तो कहना मुश्किल है लेकिन इस फर्क को मिटाने के लिए जनता का भी साथ इन सेलेब्स को ज़रूर चाहिए। वक्त के साथ इस फर्क को मिटाने की कोशिश भी की जाएगी।

 

First published on: Apr 14, 2025 01:24 PM

संबंधित खबरें