TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

जब पानी में बेकाबू हुए ये आठ Celebs, बड़े पर्दे पर मच गया था तहलका

Celebs Under Water Romance: कई सेलेब्स ने जमकर अंडरवॉटर भी रोमांटिक सीन भी दिए हैं। यहां हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ऐसे बोल्ड सीन दिए हैं।

image credit: social media
Celebs Under Water Romance: सिनेमा की दुनिया में बाहर से देखने में जितनी ग्लैमरस होती है, उतने ही इसमें राज भरे होते हैं। यहां सितारों को डायरेक्टर के अनुसार सीन करने होते हैं, वह रोमांटिक और बोल्ड भी हो सकते हैं। कई सेलेब्स ने फिल्मों में अपने को-स्टार के साथ भर-भरके बोल्ड सीन दिए हैं। कई सेलेब्स ने जमकर अंडरवॉटर भी रोमांटिक सीन भी दिए हैं। यहां हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ऐसे बोल्ड सीन दिए हैं।   यह भी पढ़ें: Alia Bhatt की वॉट्सऐप चैट वायरल, ऐसी-ऐसी बातें करती हैं एक्ट्रेस   अक्षय कुमार-रेखा अक्षय कुमार और रेखा ने 90 के दशक में आई फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी में मुख्य भूमिका निभाई है। दोनों ने बेहद रोमांटिक अंडर वॉटर सीन दिया था। दोनों सितारे बाथरूम में शावर के नीचे रोमांटिक मूड में दिखे थे। सैफ अली खान-नम्रता शिरोडकर फिल्म स्टार सैफ अली खान और अदाकारा नम्रता शिरोडकर भी ऑन स्क्रीन अंडर वॉटर रोमांटिक सीन दे चुके हैं। दोनों सितारों ने मूवी 'कच्चे धागे' में ये रोमांटिक सीन दिया था, जिसकी खूब चर्चा रही। सनी लियोनी-रणदीप हुड्डा अदाकारा सनी लियोनी ने रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म जिस्म 2 में इंटीमेट सीन दिया था। ये सीन भी बाथरूम में अंडर वाटर शूट हुआ। जिसने उस वक्त तहलका मचा दिया था। परिणीति चोपड़ा- सुशांत सिंह परिणीति और सुशांत ने फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में भर भरके बोल्ड सीन दिए हैं। दोनों का बाथरूम रोमांस खूब सुर्खियों में रहा था।


Topics:

---विज्ञापन---