Celebs Not Take Fees For Films: बॉलीवुड के सितारे फिल्में साइन करने के लिए बड़ा अमाउंट लेते हैं। बड़े सितारों के साथ काम करना आसान नहीं होता है, क्योंकि उनकी फीस करोड़ों में होती है। हालांकि वह इतनी-इतनी फीस अपनी मेहनत और काम के लिए लेते हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ है कि जब इन सितारों ने फिल्मों के लिए एक भी रुपये फीस नहीं ली है। तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Koffee With Karan में Khans के लिए ये क्या बोल गए सनी देओल, Akshay Kumar के लिए भी कही ऐसी बात
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन सितारों में से एक हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। मंटो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दिल के बेहद करीब थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने एक रुपये फीस ली थी।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण आज के समय में काफी महंगी अभिनेत्री हैं, लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि दीपिका ने अपनी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के लिए कोई फीस नहीं ली थी। इस फिल्म में वह शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं।
सोनम कपूर
सोनम कपूर ने ‘आयशा’ और ‘नीरजा’ जैसी कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस ने भी मुफ्त में काम किया है। उन्होंने ‘भाग मिल्खा भाग’ की थी। सोनम ने इस फिल्म में अपने रोल के लिए शगुन के रूप में केवल 11 रुपये लिए थे।
शाहिद कपूर
‘हैदर’ बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है और इसके लिए शाहिद कपूर और निर्देशक विशाल भारद्वाज दोनों ने अपनी फीस कम करने का फैसला किया था ताकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सके। इसके लिए शाहिद ने फीस नहीं ली थी।