Bollywood Actresses Breast Cancer: तमिल फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सिंधु (Sindhu) का 42 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से निधन हो गया है। एक्ट्रेस को साल 2020 में अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला था, जिसके बाद से एक्ट्रेस अपना इलाज करवा रही थीं। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फाइनेंशियल मदद भी मांगी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार (7 अगस्त) को एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर होने की या इस बीमारी से निधन की खबर ने सबको हैरान और परेशान कर दिया है।
इससे पहले भी बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो इस बीमारी (Actresses Breast Cancer) का शिकार हो चुकी हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस बीमारी का शिकार हो चुकी हैं और इससे जंग जीत कर अपनी जिंदगी हासिल की।
यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जिंदगी की जंग हार गई मशहूर अभिनेत्री, 42 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary)
बॉलीवुड की बड़ी और टॉप एक्ट्रेस में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) भी इस बीमारी का शिकार हो चुकी हैं। इस बात की जानकारी एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए दी थी। इस बीमारी के चलते उनका पूरा लुक ही बदल चुका था। जैसे ही फैंस को एक्ट्रेस की बीमारी के बारे में पता चला तो वो हैरान रह गए थे।
मुमताज (Mumtaz)
70 के दशक में अपनी अदाओं और खूबसूरती से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) भी इस गंभीर बीमारी का शिकार हो चुकी हैं। साल 2002 में मुमताज को भी ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते उन्हें कम से कम 35 रेडिएशन और 6 कीमोथेरेटी ट्रीटमेंट करवाने पड़े। वो इस बीमारी से जंग लड़ने में सफल रहीं।
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) भी ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से लड़ चुकी हैं। साल 2012 में मनीषा को इस बीमारी के बारे में पता चला था। मनीषा को ओवेरियन कैंसर हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अपना इलाज न्यूयॉर्क में करवाया। हाल में मनीषा पूरी तरह ठीक हैं।
ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap)
बॉलीवुड की फेमस एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) भी साल 2018 में कैंसर का सामना कर चुकी हैं। ताहिरा के कैंसर का शुरुआती स्टेज पर पता चल गया था, जिसके बाद इलाज से वो एक दम ठीक हो गई थीं।
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)
बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने वाली टॉप एक्ट्रेसेस में से एक सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) भी अपने जीवन में इस बीमारी का सामना कर बुरे फेस से वापस आई हैं। सोनाली का साल 2018 में कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवाया और अब वो ठीक हैं।
हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini)
तेलुगु इंडस्ट्री में जानी-मानी एक्ट्रेस हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) को भी ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें 39 की उम्र में ब्रेस्ट में एक छोटी सी गांठ महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है, लेकिन इलाज के बाद वो ठीक हो गई थीं।