---विज्ञापन---

90 के दशक में बंद कमरे में क्या करती थीं हीरोइनें? कॉमेडियन गुड्डी का शॉकिंग खुलासा

Bollywood Breakup: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अब ब्रेकअप और लिंकअप होना आम बात है। लेकिन 90 के दशक में ऐसा नहीं था कि ये सब खुलेआम हो। कॉमेडियन एक्ट्रेस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के अफेयर को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 6, 2024 12:34
Share :
Guddi Maruti

Bollywood Breakup: ग्लैमर की दुनिया में अक्सर ब्रेकअप और लिंकअप की खबरें आती रहती हैं। अब तो ये खुल्लम खुल्ला होता है कि कौन किसके साथ है, किसका मैरिटल अफेयर चल रहा है। कौन किसके साथ रिलेशनशिप में है। लेकिन 90 के दशक में या उससे पहले ये सब पर्दे के पीछे होता था। यानी की होता जो भी होता था वो सीक्रेट तरीके से होता था। इस बात का खुलासा खुद कॉमेडियन गुड्डी मारुति (Guddi Maruti) ने किया है। उन्होंने बताया कि हीरोइन बंद दरवाजे के पीछे क्या करती थीं।

सेट पर एक दूसरे को मारते थे लाइन

हाल ही में 90 के दशक की कॉमेडियन गुड्डी मारुति ने सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर लोग एक दूसरे को लाइन मारते थे। सिद्धार्थ ने पूछा कि हीरो या हीरोइन तो उन्होंने कहा दोनों ही मारते थे। हालांकि उन्होंने नाम नहीं बताया। लेकिन गोविंदा के लिए जरूर कहा कि वो इन सब से दूर रहते थे। अगर ‘चीची’ के आगे कोई बिकिनी पहनकर भी आ जाए तो उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ता था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Divya Bharti ने मरने से एक दिन पहले की थी पार्टी, साथी कलाकार का हैरान करने वाला खुलासा

बंद कमरे में क्या होता था

गुड्डी ने बताया कि आज तो सब कुछ खुल्लम खुल्ला होता है, लेकिन उस समय ऐसा नहीं होता था। अगर कोई किसी के संग होता था तो वो बात चारदीवारी के पीछे तक ही रहती थी। एक्ट्रेस ने बताया कि कई एक्ट्रेस तो ऐसी भी थीं, जिनका अफेयर तो किसी और के साथ होता था लेकिन वो बंद कमरे में किसी और के साथ इश्क लड़ा रही होती थीं। नाम लिए बिना उन्होंने बताया कि एक बार तो हीरो उन्हें अपने साथ ले गया और कहा देख अंदर क्या हो रहा है।

---विज्ञापन---

बॉयफ्रेंड को छोड़ किसी और के साथ करती थीं ये काम

सिद्धार्थ ने पूछा कि ऐसा क्या होता था बंद कमरे में। गुड्डी ने इस बात का बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि और क्या होता था बॉयफ्रेंड को छोड़ किसी और के साथ वो कमरे में इश्क फरमा रही होती थीं। हालांकि अगले दिन सेट पर बम फूटता है और सारी बात सामने आ जाती है। एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसा एक के साथ नहीं बल्कि कई के साथ हुआ था। अपनी बेटियों की सेफ्टी के लिए सेट पर हीरोईनों के साथ उनकी मम्मी आती थीं।

यह भी पढ़ें: KBC 16: 11 साल के युवराज की कहानी सुन रो पड़े अमिताभ, जिनके पिता की हुई मौत, बने मां का सहारा

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 06, 2024 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें