बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छोरी 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं, लेकिन एक पॉडकास्ट के चलते वो फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, नुसरत को उनके धर्म और मंदिर जाने को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया, जिस पर उन्होंने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया है। आइए जानते हैं नुसरत ने क्या कहा।
नुसरत भरूचा ने खुलकर कही अपनी बात
नुसरत भरूचा का नाम इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में आता है जो अपनी बात खुलकर रखना जानती हैं। हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, धार्मिक विश्वास और ट्रोलिंग पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि वो बचपन से ही हर धर्म के प्रति सम्मान रखती आई हैं और मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च सभी जगह जाती रही हैं।
पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि वो केदारनाथ और बद्रीनाथ क्यों गई थीं, तो नुसरत ने कहा कि उन्हें वहां की एनर्जी महसूस करनी थी और दिल से दर्शन करने का मन था। उन्होंने बताया कि वो वैष्णो देवी भी जा चुकी हैं और वहां तक 13 किलोमीटर का ट्रैक खुद पैदल तय किया था। दर्शन करने के बाद वो अगले दिन फिर से पैदल ही नीचे आईं।
नुसरत ने रखे व्रत
इतना ही नहीं, नुसरत ने बताया कि उन्होंने संतोषी माता के 16 शुक्रवार का व्रत भी रखा है। जब उनसे पूछा गया कि एक मुस्लिम लड़की होकर ऐसा करना ट्रोल्स को चुभता है, तो नुसरत ने दो टूक कहा- ‘मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं मंदिर भी जाऊंगी और नमाज़ भी पढ़ूंगी। जिसे जो सोचना है सोचे।’
उन्होंने ये भी शेयर किया कि उनके परिवार में अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग हैं। उनकी आंटी उन्हें चर्च लेकर जाती थीं और उन्होंने वहां कैंडल भी जलाई है। नुसरत ने कहा कि अगर उन्हें समय मिला तो वो पांचों वक्त की नमाज भी अदा करेंगी, क्योंकि उनके लिए धर्म दिल की बात है, दिखावे की नहीं।
नुसरत का इंटरव्यू हुआ वायरल
नुसरत का ये इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस उनकी सोच की सराहना कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने साफ किया कि भारत जैसे देश में सभी धर्मों का सम्मान करना ही असली भारतीयता है और वो इसी सोच को जीती हैं।
इस पॉडकास्ट के जरिए नुसरत भरूचा ने साबित कर दिया कि वो न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा हैं बल्कि एक मजबूत और सोच-समझ वाली महिला भी हैं, जो ट्रोल्स के आगे झुकने वाली नहीं हैं। चाहे मंदिर हो या मस्जिद, नुसरत की आस्था की उड़ान किसी सीमा में बंधी नहीं है।
यह भी पढ़ें: Ranveer Singh की Don 3 में हुई किस हसीना की एंट्री? नेशनल अवॉर्ड विनर हैं एक्ट्रेस