---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Salman Khan की फिल्म से किया था डेब्यू, हिंदी सिनेमा की वो हसीना जो रहीं फिल्मी दुनिया की टॉपर

Salman Khan, Baaghi: A Rebel For Love: सलमान खान की एक फिल्म की वो एक्ट्रेस, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में फिल्मी दुनिया पर राज किया। आइए जानते हैं कि कौन हैं वो हसीना?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Aug 29, 2025 19:08
Baaghi: A Rebel For Love
Baaghi: A Rebel For Love से किया एक्ट्रेस ने किया डेब्यू। image credit- Instagram

Salman Khan, Baaghi: A Rebel For Love: हिंदी सिनेमा की कई ऐसी हीरोइनें हैं, जो अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रही हैं। हालांकि, कई ऐसी भी हसीनाएं हैं, जो फिल्मी दुनिया में बेहद पॉपुलर हैं। सलमान खान की एक फिल्म की एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो फिल्मी दुनिया में टॉपर रही हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये हसीना? और इनसे जुड़े खास किस्से…

फिल्म ‘बागी: अ रिबेल लव स्टोरी’ से डेब्यू

दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की फिल्म ‘बागी: अ रिबेल लव स्टोरी’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नगमा हैं। जी हां, नगमा ही वो हसीना हैं, जो अपनी फिल्मी करियर में इंडस्ट्री पर राज किया करती थी। नगमा का असली नाम नंदिता अरविंद मोरारजी है। फिल्म ‘बागी: अ रिबेल लव स्टोरी’ से नगमा ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था और 1990 के दशक में इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की थी।

---विज्ञापन---

नगमा की फिल्में

नगमा की इस फिल्म को लोगों का बेहद प्यार मिला था। फिल्म ‘बागी: अ रिबेल लव स्टोरी’ के बाद नगमा ने कई फिल्मों में काम किया, जैसे- ‘बेवफा से वफा’, ‘दिलवाले कभी ना हारे’, ‘हस्ती’, ‘धरतीपुत्र’ और ‘सुहाग’ जैसी फिल्में। ना सिर्फ हिंदी बल्कि नगमा ने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, मराठी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।

---विज्ञापन---

पर्सनल लाइफ भी रही चर्चा में

ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि नगमा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही। जी हां, एक समय ऐसा भी था जब नगमा का नाम भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ जुड़ा था। दोनों को लेकर खूब बातें सुनने को मिली थी। हालांकि, बाद में सौरव की वाइफ को इसका पता लग गया था और दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थी।

राजनीति के मैदान में भी रखा कदम

नगमा सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रही बल्कि उन्होंने राजनीति में भी अपना करियर आजमाया। दरअसल, साल 2004 में नगमा ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया था। साल 2014 में कांग्रेस पार्टी ने नगमा को यूपी के मेरठ से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया, लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल सकी। इतनी ही नहीं बल्कि 2014 में नगमा चर्चा में भी रहीं क्योंकि एक जनसभा के दौरान उनके साथ बदसलूकी हुई थी। इस दौरान नगमा ने बदसलूकी करने वाले को तमाचा जड़ दिया था और जनसभा को छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद मामला खूब चर्चा में रहा।

यह भी पढ़ें- Leena Chandavarkar के वो हिट गाने, जो आज भी बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट

First published on: Aug 29, 2025 07:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.