Bollywood Actress: हिंदी सिनेमा के अभिनेताओं से लेकर एक्ट्रेसेस ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं. किसी ने अपनी मेहनत से सातवें आसमान को छू लिया, तो कोई कुछ समय के बाद गुमनामी की जिंदगी जीने लगा. हालांकि, बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने हिट फिल्में देने के बाद इंडस्ट्री को छोड़ दिया और अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दिया. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने सिनेमा को हिट फिल्म दी और फिर इंडस्ट्री से दूरी बना ली. इतना ही नहीं इनके पति अरबों के मालिक हैं और उनके पास शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा की नेटवर्थ है. आइए जानते हैं इनके बारे में…
अभिनेत्री गायत्री जोशी
एक्ट्रेस गायत्री जोशी ही वो हसीना हैं, जिनकी यहां बात हो रही है. गायत्री ने फिल्म ‘स्वदेश’ से डेब्यू किया था और फिल्म में वो लीड रोल में नजर आई थीं. साल 2004 में आई इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी चुना गया था. इस फिल्म में गायत्री ने शाहरुख खान के साथ काम किया था और दर्शकों को उनका काम बेहद पसंद भी आया था. एक्ट्रेस की जमकर तारीफ हुई थी.
एक फिल्म के बाद छोड़ी इंडस्ट्री
फिल्म ‘स्वदेश’ में गायत्री ने बेहद कमाल का काम किया था और शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी हिट हुई थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि गायत्री, हिंदी सिनेमा का बेहद बड़ा नाम हो सकती हैं. हालांकि, एक फिल्म के बाद ही उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. गायत्री के इस कदम से उनके फैंस भी हैरान रह गए थे.
क्यों छोड़ी थी फिल्मी दुनिया?
गायत्री की डेब्यू फिल्म को लोगों का बेहद प्यार मिला था, लेकिन इस फिल्म के अगले साल ही एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली थी. शादी के बाद गायत्री ने फिल्मी दुनिया को छोड़ने का फैसला किया और इंडस्ट्री से दूरी बना ली. गायत्री के पति विकास की अगर बात करें तो विकास भारत के बड़े बिजनेसमैन में से एक हैं.
शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा दौलत
विकास ओबेरॉय भारत की रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन चलाते हैं. इतना ही नहीं बल्कि अगर फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें तो विकास ओबेरॉय करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. संपत्ति के मामले में विकास बॉलीवुड के किंग खान और बिग बी को भी टक्कर देते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, विकास के पास 530 करोड़ USD की नेटवर्थ है. रिपोर्ट्स की मानें तो कहा ये भी जाता है कि विकास के पास शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा दौलत है.
यह भी पढ़ें- Pawan Singh vs Jyoti Singh: दोनों में कौन अमीर, किसके पास कितनी दौलत?