'इंडिया टुडे' की खबर के मुताबिक सैफ अली खान ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि जब वो और करीना अपने कमरे में थे, तभी उन्हें अपनी नर्स एलियामा की चीखें सुनाई दीं। तुरंत सैफ और करीना जहांगीर के कमरे की ओर दौड़े, जहां एलियामा सो रही थी। वहां पहुंचते ही उन्हें एक अजनबी शख्स दिखाई दिया जो फिलिप पर हमला कर रहा था। सैफ ने उस हमलावर को पकड़ लिया, लेकिन हमलावर ने पीछे मुड़कर सैफ पर चाकू से हमला किया।
सैफ को पीठ, गर्दन और कई जगहों पर कई बार चाकू लगा, जिससे वो घायल हो गए लेकिन उन्होंने किसी तरह खुद को छुड़ा लिया और हमलावर को धक्का देकर उसे भागने पर मजबूर कर दिया। इसी बीच उनकी नर्स एलियामा ने हमलावर से लड़ते हुए, जहांगीर को कमरे से निकालकर सुरक्षित किया और कमरे को बंद कर दिया। सैफ ने बताया कि वो सब इस स्थिति से सदमे में थे कि आखिर वो व्यक्ति घर में कैसे घुस आया। सभी को ये घटना हैरान कर रही थी और साथ ही ये भी समझ में नहीं आ रहा था कि हमलावर को किसने अंदर आने दिया।










