बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानी गोविंदा ने 90 इन दिनों काफी ज्यादा हिट फिल्में दी हैं. उस वक्त गोविंदा के पास फिल्मों की लाइन लगी होती थी और काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग थी. गोविंदा उस वक्त के काफी पॉपुलर एक्टर थे. वो अकसर अपनी लग्जरी कारों से चला करते थे. लेकिन गोविंदा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वो टैक्सी में बैठते हुए नजर आ रहे है. जैसे ही यह वीडियो सामने आया है, सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हर कोई यह वीडियो देखकर काफी ज्यादा हैरान हो रहे है. इतनी ही नहीं गोविंदा के इस वीडियो पर फैंस काफी रिएक्शन दे रहे है.
यह भी पढ़ें रानी मुखर्जी की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, सभी ने पार किए 100 करोड़ का आंकड़ा
क्या गोविंदा का डाउनफॉल शुरू हो गया है?
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले गोविंदा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो स्टेज पर डांस करते हुए नजर आए थे. यह वीडियो जैसे ही सामने आया, तो लोगों ने यह भी कहना शुरू कर दिया था कि क्या उनके इतने बुरे दिन आ गए हैं. अब गोविंदा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें एक टैक्सी में बैठते हुए देखा जा रहा है. यह वीडियो जैसे ही सामने आया यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वहीं यूजर्स बोल रहे है कि क्या गोविंदा का डाउनफॉल शुरू हो गया है. दरअसल गोविंदा पहले BMW, मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारों में घूमते हुए नजर आया करते थे.
"देखिए!
कभी Mercedes, Audi, BMW से उतरने वाले गोविंदा जी आज साधारण Aura टैक्सी में!
ये है उनका तगड़ा डाउनफॉल! स्टारडम से टैक्सी तक का सफर… क्या कहेंगे आप? 😱 #Govinda #Downfall" pic.twitter.com/rrn0eXChwr---विज्ञापन---— कल्पना श्रीवास्तव 🇮🇳 (@Lawyer_Kalpana) January 30, 2026
यह भी पढ़ें 49 साल पहले रिलीज हुआ 4:56 मिनट का वो गाना, जिससे आज भी लोग करते हैं प्यार का इजहार
टैक्सी में बैठते हुए दिखे गोविंदा
गोविंदा हाल ही उत्तर प्रदेश के एक इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे.गोविंदा जब एयरपोर्ट से बाहर आए तो उन्हें हुंडई टैक्सी में बैठते हुए देखा गया है. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया है कि क्या सच में गोविंदा का इतना बूरा दिन आ गया है. हालांकि कई फैंस गोविंदा का बचाव भी करते हुए नजर आए है. दरअसल एक फैंस ने लिखा कि क्या आप जानते हैं कि उनसे सीखने की सबसे अच्छी बात क्या है? वो अभी भी हार मानने के बजाय काम कर रहे है.










