Ashish Vidyarthi Rap Tanashahi Released: बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 59 साल की उम्र में सभी बंधनों को तोड़ते हुए रैप किया है, जो अब सोशल मीडिया पर रिलीज होने के साथ ही काफी तबाही मचा रहा है। इस रैप के रिलीज होते ही इंटरनेट पर बवाल मच गया है। लोग एक्टर के इस रैप को काफी पसंद भी कर रहे हैं। आशीष ने हाल ही में अपना पहला रैप सिंगल ‘तानाशाही’ रिलीज किया है, जो एक म्यूजिक ट्रैक है और यूट्यूब पर आया है। इस गाने के जरिए आशीष ने जीवन की मुश्किलों का सामना करने और बिना किसी झिझक के जिंदगी जीने का मैसेज दिया है।
यूट्यूब पर रिलीज हुआ ‘तानाशाही’
15 नवंबर को रिलीज हुए इस रैप से एक्टर ने म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा है। ‘तानाशाही’ एक ऐसा रैप है जो जिंदगी की मुश्किलों से जूझते हुए अपने सपनों को साकार करने के बारे में कहता है। आशीष विद्यार्थी ने अपने इस रैप के जरिए ये दिखाया है कि उम्र चाहे जितनी भी हो, किसी भी कला के लिए कोई उम्र तय नहीं की जा सकती। इस ट्रैक में आशीष ने समाज की बनी-बनाई परंपराओं और मान्यताओं को चुनौती दी है और साथ ही ये भी दर्शाया है कि जीवन को बिना किसी परवाह के जिया जा सकता है।
रैप पर क्या बोले आशीष विद्यार्थी?
आशीष विद्यार्थी ने अपने रैप के बारे में कहा, ‘मैं हमेशा से इस बात में विश्वास करता रहा हूं कि जीवन में उम्मीद का होना जरूरी है। जीवन हमेशा अद्भुत नहीं होता, लेकिन रचनात्मक ढंग से आप साधारण को असाधारण बना सकते हैं। ‘तानाशाही’ उन लोगों के लिए है जो खुद को बिजी करने से डरते नहीं हैं, जो अपनी पहचान बनाए रखते हैं, चाहे दूसरों की राय कुछ भी हो। ये एक जीत का रैप है, जीवन का जश्न है।’
View this post on Instagram
बेटे के जन्मदिन पर रिलीज किया रैप
‘तानाशाही’ तो रिलीज करने की डेट भी काफी खास थी, क्योंकि ये आशीष विद्यार्थी के बेटे अर्ध विद्यार्थी के जन्मदिन के मौके पर किया गया। आशीष ने इस दिन को और भी खास बना दिया और साथ ही इसे एक नए चैप्टर के तौर पर अपने जीवन में जोड़ा। इस रैप को आशीष विद्यार्थी प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और ये सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म्स और यूट्यूब पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: ‘ये किसी बाबा ने नहीं बताया था’, Canada की नागरिकता छोड़ने पर Akshay Kumar का बयान