---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

ब्लू फैमिली एंटरटेनर… आखिर क्या है ये फिल्मों का नया जॉनर? लिस्ट में शामिल ये 5 नई मूवीज

Blue Family Entertainer Movies: बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं जो ब्लू फैमिली एंटरटेनर फिल्मों की लिस्ट में आती हैं. इन फिल्मों ने ऑडियंस का दिल हर बार जीता है. चलिए जानते हैं आखिर इस लिस्ट में किन-किन फिल्मों का नाम शामिल है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 17, 2025 09:40
blue family entertainer
ब्लू फैमिली एंटरटेनर फिल्मों ने लूटा ऑडियंस का दिल

Blue Family Entertainer Movies: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में हर हफ्ते कोई ना कोई फिल्म रिलीज होती ही है. इन फिल्मों कुछ ऑडियंस के दिल में छा जाती हैं तो कुछ आते ही फुस्स साबित होती हैं. इन फिल्मों के एक्शन, कॉमेडी, थ्रिलर और रोमांटिक जॉनर ने सदियों से ऑडियंस का दिल लूटा है. अब बॉलीवुड में नए जॉनर की फिल्मों ने अपनी जगह बना ली है. इन फिल्मों का नाम ब्लू फैमिली एंटरटेनर है. आपने भी इन फिल्मों को कई बार देखा होगा लेकिन आपको ये नहीं पता होगा कि ये ब्लू फैमिली एंटरटेनर जॉनर में आती हैं. चलिए आपको बताते हैं आखिर ब्लू फैमिली एंटरटेनर क्या होता है और कौन-कौन सी लेटेस्ट फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं?

ब्लू फैमिली एंटरटेनर का मतलब

ब्लू फैमिली एंटरटेनर जॉनर की फिल्में बॉलीवुड की जान रही है. इस जॉनर में वो फिल्म आती हैं जो मॉर्डन रोमांटिक कॉमेडी फिल्में होती हैं. इनमें आपको फैमिली ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का मिक्सचर मिलता है. इन फिल्मों को आप अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर आराम से देख सकते हैं. ये फिल्में आज के दौर की जेनरेशन का फेवरेट जॉनर बन चुकी हैं. हाल ही में रिलीज हुई ‘दे दे प्यार दे 2’ भी इसी जॉनर की फिल्म में शामिल है. अजय देवगन की फिल्म समेत चलिए जानते हैं उन 5 फिल्मों के बारे में जो इस लिस्ट में शामिल हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Netflix से जल्द हटने वाली हैं ये 5 फिल्में, फटाफट देख लें, कहीं बाद में ना हो पछतावा!

दे दे प्यार दे 2

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की ‘दे दे प्यार दे 2’ भी ब्ल फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. इसमें अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के बीच लव एंगल भी दिखाया गया है और मूवी में फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलता है. हाल ही में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है.

---विज्ञापन---

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ये फिल्म भी इसी लिस्ट में शामिल है. जहां फिल्म में एक तरफ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के बीच प्यार के फूल खिलते नजर आए थे, तो वहीं दूसरी ओर दोनों की फैमिली के बीच ड्रामा भी देखने को मिला था. करण जौहर की इस फिल्म को भी ऑडियंस ने खूब प्यार किया.

सनी संस्कार की तुलसी कुमारी

इसी साल 2025 में रिलीज हुई वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ये फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में 2 कपल के बीच की लव स्टोरी को दिखाया गया. इसके साथ ही ये एक फैमिली मूवी भी है जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं. इस फिल्म में वरुण और जाह्नवी के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सर्राफ भी लीड रोल में नजर आए.

तू झूठी मैं मक्कार

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म भी रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म थी. इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के बीच का लव एंगल दिखाया गया है और साथ में फैमिली ड्रामा भी भरपूर है. रोमांस, फैमिली ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ऑडियंस का दिल जीत लिया था.

यह भी पढ़ें: Z5 की 2 घंटे 40 मिनट की थ्रिलर फिल्म, जो बनकर रह गई मास्टरपीस; नोवल पर बेस्ड है कहानी

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

शाहिद कपूर और कृति सेनन की ये फिल्म भी इस लिस्ट में आती है. इसमें भले ही कृति ने एक रोबोट का किरदार निभाया था, लेकिन इस फिल्म में भी रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिला था. फिल्म में कृति और शाहिद के साथ-साथ डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

First published on: Nov 17, 2025 09:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.