साउथ सुपरस्टार राम चरण आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर फैंस भी उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे हैं। रात चरण की पर्सनल लाइफ पर बात करें तो सुपरस्टार ने साल 2012 में अपोलो हॉस्पिटल की वाइस चेयरमैन उपासना कामिनेनी से शादी की थी। हालांकि अपनी शादी से कुछ घंटे पहले राम चरण ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह उपासना को पहले से ही पत्नी मान चुके हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं आपको बता नहीं सकता है कि ये कैसा है। उपासना पहले से ही मेरे दिलो-दिमाग में मेरी पत्नी है।’
शादी से पहले शुरू की थी डेटिंग
राम चरण ने शादी को लेकर आगे बताया था, ‘मुझे लगता है कि शादी के बाद एक आदमी ज्यादा संतुलित हो जाता है। सारी अतिरिक्त गतिविधियां खत्म हो जाती हैं। सिर्फ फैमिली और काम पर फोकस रह जाता है। मैं कम उम्र में शादी कर रहा हूं। मैं अपनी होने वाली वाइफ उपासना को पिछले सात साल से जानता हूं। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी लेकिन बाद में हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
‘गेम चेंजर’ एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त से शादी करने जा रहा हूं। इससे ज्यादा मैं कुछ और नहीं मांग सकता हूं। मैं उससे कई बार कहता हूं कि वह वाइफ वाला पक्ष छोड़कर एक दोस्त की तरह मेरी बातों को सुने। उसे पता है कि उसको कौन सा बटन दबाना है।’
यह भी पढ़ें: राम चरण ने जन्मदिन पर दिखाया खूंखार लुक, RC16 पोस्टर के साथ दिया खास तोहफा
सास-ससुर के साथ रहना चाहती थीं उपासना
राम चरण ने आगे बताया था कि उपासना नहीं चाहती थीं कि वह अपने पेरेंट्स से अलग उनके साथ रहें। एक्टर ने बताया था, ‘आपको पता है कि जब मैंने उपासना से कहा था कि शादी के बाद मैं गोल्फ कोर्स इलाके में हमारे लिए अलग घर बनवा रहा हूं। इस पर उसने मुझे मना कर दिया था। उसने जोर देकर मुझसे कहा था कि हम हमारे पेरेंट्स के साथ रहें। उसने मुझे कहा था कि वह मुझे अकेले नहीं संभाल सकती। उसे मेरे पेरेंट्स की जरूरत है। उसकी ये बात मेरे लिए बहुत बड़ी थी।’
कपल ने 2012 में की थी शादी
बता दें कि राम चरण ने 14 जून 2012 को उपासना कामिनेनी से शादी की थी। दोनों ने दो बार शादी की थी। राम चरण की पहली शादी हैदराबाद में उपासना के फार्म हाउस पर हुई थी, जबकि उनकी दूसरी शादी अगले दिन उसी जगह पर हुई थी। इस शादी में राम चरण और उपासना की फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। हालांकि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी इस शादी का हिस्सा बने थे। साल 2023 में इस क्यूट से कपल ने बेटी क्लिन कारा कोनिडेला का वेलकम किया था।