---विज्ञापन---

कौड़ियों के भाव में तैयार फिल्म ने कमाए करोड़ों, नोट गिनते-गिनते थक गए मेकर्स

Biggest Hit of 1979: बॉलीवुड में साल 1979 में एक ऐसी फिल्म आई जिसने कम बजट में ही ज्यादा कमाई करके सभी को ही हैरान कर दिया। आखिर कौन सी फिल्म थी ये, चलिए आपको बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 12, 2025 10:15
Share :
Biggest Hit of 1979
Biggest Hit of 1979

Biggest Hit of 1979: आजकल फिल्मों के बजट करोड़ों में होते हैं और अक्सर फिल्में 100-200 करोड़ के आसपास बनती हैं। लेकिन 1979 में एक फिल्म आई थी जिसका बजट तो महज कुछ लाख था, लेकिन उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि उसकी कमाई ने सबको चौंका दिया। ये फिल्म थी ‘गोलमाल’, जिसने कम बजट में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और अपनी रिलीज के बाद उसे सबसे बड़ी हिट फिल्म के तौर पर दर्ज करा लिया।

गोलमाल की कहानी थी जबरदस्त

‘गोलमाल’ एक कॉमेडी फिल्म थी, जो 1979 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन किया था मशहूर फिल्म निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी ने। फिल्म में अमोल पालेकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि उत्पल दत्त, बिंदिया गोस्वामी, देवन वर्मा, डेविड अब्राहिम, ओम प्रकाश जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म की खास बात ये थी कि इसकी शूटिंग महज 40 दिनों में पूरी हो गई थी, जो उस समय एक बड़े रिकॉर्ड के तौर पर देखा गया।

---विज्ञापन---

Gol Maal (1979) Bollywood Classic Comedy Movie | Amol Palekar, Utpal Dutt, Bindiya Goswami

कम बजट, ज्यादा कमाई

आप सोच सकते हैं कि 1979 के दौर में जब फिल्म इंडस्ट्री में तकनीकी संसाधन और सुविधाएं कम थीं, तब एक फिल्म का बजट कितना कम हो सकता था। ‘गोलमाल’ का बजट था करीब 90 से 95 लाख का। लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 करोड़ रुपये की कमाई की, जो उस वक्त के हिसाब से एक बड़ी रकम थी। फिल्म की ये कमाई ने सबको चौंका दिया और इसे उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बना दिया।

---विज्ञापन---

फिल्म में रेखा की जगह बिंदिया गोस्वामी

एक दिलचस्प बात ये भी है कि ‘गोलमाल’ के लिए पहले रेखा को लेने का विचार किया गया था, लेकिन बाद में निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी को ये एहसास हुआ कि इस फिल्म के लिए रेखा का चुनाव शायद सही नहीं होगा, क्योंकि ये एक मेल सेंट्रिक फिल्म थी। ऐसे में फिल्म के निर्माता ने बिंदिया गोस्वामी को साइन किया, जो उस समय अपनी अदाकारी से ज्यादा फेमस नहीं थीं, लेकिन उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका को शानदार तरीके से निभाया।

फिल्म का बना रीमेक

‘गोलमाल’ की सफलता के बाद कई सालों बाद इसका रीमेक भी बना, जिसमें अजय देवगन और अरशद वारसी नजर आए। ये फिल्म भी काफी सफल रही और इसके बाद गोलमाल के कई सीक्वल्स भी आए, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म के निर्देशन में रोहित शेट्टी ने बखूबी इसका इस्तेमाल किया और वो भी फिल्म को नई दिशा देने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef का सबसे चहेता कंटेस्टेंट कौन? रोने पर जनता के भी निकले आंसू

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 12, 2025 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें