---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss से कितना अलग है Chhoriyan Chali Gaon, कौन सीं बातें कॉमन और क्या-क्या अंतर?

Bigg Boss vs Chhoriyan Chali Gaon concept Difference: ओटीटी प्लेटफार्म Z5 पर Chhoriyan Chali Gaon के चार एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं, वहीं सलमान खान का शो बिग बॉस 19 इसी महीने की 24 तारीख से जियो हॉटस्टार पर आएगा। Bigg Boss से कितना अलग है Chhoriyan Chali Gaon शो और दोनों शो में कौन सीं बातें कॉमन हैं और उनमें क्या-क्या अंतर है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 7, 2025 21:00

Bigg Boss vs Chhoriyan Chali Gaon concept Difference: सलमान खान का शो बिग बॉस और छोरियां चलीं गांव में कॉमन चीजों की बात की जाए तो दोनों रियलिटी शो हैं, जहां सरवाइव के लिए कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग चुनौतियों को सामना करना पड़ेगा। एक और मुख्य कॉमन बात यह है कि दोनों शो के मुख्य कंटेस्टेंट में ज्यादातर फिल्म, टीवी या सोशल मीडिया से जुड़े सेलिब्रिटी होते हैं। Chhoriyan Chali Gaon में अनीता हसनंदानी, कृष्णा श्रॉफ, और ऐश्वर्या खरे जैसे नाम शामिल हैं, वहीं बिग बॉस की टेंटटिव लिस्ट में कई मुख्य नाम हैं। दोनों शो में एक ही मुख्य होस्ट हैं। बिग बॉस में सलमान और Chhoriyan Chali Gaon में रणविजय इस भूमिका में हैं।

दोनों शो में टास्क जीतने के बाद ही आगे की राह

कॉमन चीजों में एक और बात है कि दोनों शो में कंटेस्टेंट टास्क जीतने के बाद ही आगे बढ़ेंगे। नॉमिनेशन, डेंजर जोन और एलिमिनेशन दोनों शो में मिलते जुलते होंगे। बेहतर परफार्म करने वाला कंटेस्टेंट आगे जाएगा और कम प्रदर्शन पर बाहर होना तय है। वहीं, ड्रामा, इमोशनल सीन और आपस में झगड़े दोनों शो में बराबर देखने को मिलेंगे। एक और कॉमन चीज वैसे टाइमिंग की है, हर बार बिग बॉस करीब अढ़ाई महीने चलता है, लेकिन इस बार बिग बॉस करीब चार महीने तक चलेगा, वहीं Chhoriyan Chali Gaon 72 दिन तक चलेगा।

ये भी पढ़ें- Chhoriyan Chali Gaon: मुर्गियां पकड़ने उतरीं छोरियां, किसी ने मारी बाजी, तो किसी की लग गई क्लास

Bigg Boss vs Chhoriyan Chali Gaon में कांसेप्ट अलग

बिग बॉस और छोरियां चलीं गांव में मुख्य अंतर इनके कान्सेप्ट का है। छोरियां चलीं गांव में जहां मशहूर सेलेब्स एक्ट्रेस को गांव की चुनौतियों का सामना करने के लिए उनके घरों में भेजा गया है, जहां 11 छोरियां ग्रामीण घरों में रहते हुए वहां की मुसीबतों का सामना कर रही हैं। वहीं, बिग बॉस के लिए एक अलग से भव्य सेटअप बनाया जाता है, जहां 15 कंटेस्टेंट 150 कैमरे की निगरानी में एक घर में रहते हैं और दिनरात उनकी एक्टीविटीज पर फैंस की निगाह होती है। वे साथ रहते हैं, टास्क करते हैं, खाना खाते हैं।

टास्क अलग-चुनौतियां अलग

छोरियां चलीं गांव में मिलने वाले टास्क ज्यादातर शारीरिक होते हैं, जैसे पहले दो दिन की बात की जाए तो पहले दिन जहां लड़कियों ने भैंस का दूध निकालना सीखा और फिर इसी को लेकर सभी के बीच मुकाबला हुआ। ऐसे ही दूसरे दिन दिन में सभी ने मुर्गी पकड़ना सीखा, बाद में इसी पर आधारित उनका टास्क था, लेकिन बिग बॉस में ज्यादातर टास्क मानसिक होते, जैसे नॉमिनेशन से बचना आदि। सुविधाओं की बात की जाए तो छोरियां चलीं गांव में कंटेस्टेंट ग्रामीण जीवन जीने को मजबूर हैं, जबकि बिग बॉस में उन्हें घर में हर सुविधा मिलती है। छोरियां चलीं गांव में केवल एक्ट्रेस शामिल हैं, वहीं बिग बॉस में एक्टर भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- ‘बिग बॉस’ में कब-कब दिखे एक्स कंटेस्टेंट्स? 4 तो दोबारा उतरे खेल के मैदान में

First published on: Aug 07, 2025 06:52 PM

संबंधित खबरें